लाइव न्यूज़ :

फ्लिपकार्ट New Pinch Days सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर एक्सचेंज ऑफर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 13:19 IST

फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में शाओमी मी ए1, आईफोन 8, 8 प्लस और मोटो ई4 प्लस समेत कई स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दी जा रही है।

Open in App

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट में न्यू पिंच डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। ई-कॉमर्स साइट पर यह सेल तीन दिन तक चलेगी। 15 दिसंबर से शुरू हुई इस सेल में कई गैजेट्स पर छूट दी जा रही है। इसी के तहत कई स्मार्टफोन पर भी छूट उपलब्ध है। इस सेल में आप एक्सचेंज ऑफर के तहत अपने पुराने फोन के बदले नया फोन ले सकते हैं। इसके अलावा सेल में एचडीएफसी बैंक और क्रेडिट कार्ड यूजर को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

हम अपनी इस खबर में आपको कुछ खास स्मार्टफोन के ऑफर के बारे में बता रहे हैं।

1- सैमसंग गैलेक्सी एस7

सैमसंग गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से अभी 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 46,000 रुपये है। 

2- शाओमी मी ए1

शाओमी के एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन मी ए1 को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने हाल ही में इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटॉती की थी। वहीं, अब फ्लिपकार्ट सेल में शाओमी मी ए1 स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की और छूट मिल रही है। यानी कि अब फोन की कीमत 12,999 रुपये है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट इस फोन पर 12,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। यूजर्स इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक के उपभोक्ता को इस फोन पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

3- मोटो ई4 प्लस

मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यानी कि यूजर्स इस फोन को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि फोन को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

4- मोटो सी प्लस

मोटो सी प्लस स्मार्टफोन को यूजर्स 6,999 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी कि फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटॉती की गई है। वहीं, इस स्मार्टफोन पर 5,500 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक यूजर्स को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

5- एप्पल आईफोन 8, 8 प्लस

एप्पल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी वेरिएंट पर भी भारी छूट दी जा रही है। जहां, आईफोन 8 को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं आईफोन 8 प्लस 64,999 रुपये के साथ सेल में उपलब्ध है। आपको बता दें कि आईफोन 8 की असल कीमत 64,000 रुपये और 8 प्लस की कीमत 73,000 रुपये है। इसके अलावा दोनों फोन पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप वनप्लस 3 या वनप्लस 3टी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी।

6-शाओमी मी मिक्स 2

मी मिक्स 2 स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। छूट के बाद यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा फोन पर 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

टॅग्स :फ्लिपकार्टआईफोन 8 प्लसस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारफ्लिपकार्ट भारत में 2.2 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करेगा, महिलाओं और LGBTQIA+ एसोसिएट्स की भर्ती में वृद्धि

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

कारोबारग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस

कारोबारAditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया