नई दिल्ली, 9 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके से ठीक पहले सभी ई-कॉमर्स साइट अपने यूजर्स के लिए सेल का आयोजन करती है। इसी के तहत फ्लिपकार्ट ने भी अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 'बिग फ्रीडम सेल' शुरू करने वाली है। ये सेल 10 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होगी जो 12 अगस्त तक चलेगी। इसके अलावा, यूजर्स को इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर दिए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर है तो आपको प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और छूट मिलेगी।
सेल में कई प्रोडक्ट्स के अलावा स्मार्टफोन पर खास छूट दी जाएगी। हम इस खबर में आपको उन फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं...
बिग फ्रीडम सेल के दौरान 13,999 रुपये की कीमत वाला Honor 9 Lite 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस पर एक्सचेंज ऑफर के रूप में 3000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट भी दी जाएगी।
वहीं सेल के दौरान 61,000 रुपये की कीमत वाला गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये होगी।
सेल में 26,000 रुपये की कीमत वाला iPhone SE सिर्फ 16,999 रुपये में बेचा जाएगा।
इस ऑफर के दौरान ऑनर 7A जिसकी कीमत 10,999 रुपये है वो 7,999 रुपये में मिलेगी।
वहीं Redmi Note 5 Pro जिसकी फिलहाल की 14,999 रुपये है, लेकिन बिग फ्रीडम सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर में 1,000 रुपये की ज्यादा छूट मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!