Facebook पर अनचाहे फ्रेंड रिक्वेस्ट से हैं परेशान तो आपके बड़े काम का यह नया फीचर

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 26, 2018 12:52 IST2018-03-26T12:52:04+5:302018-03-26T12:52:53+5:30

अगर आप भी बेकार की फ्रेंड रिक्वेस्ट से परेशान हैं तो यह खबर आपको राहत पहुंचा सकती है।

Facebook testing android app new feature regarding friend request, which will expire in 14 days if not responded | Facebook पर अनचाहे फ्रेंड रिक्वेस्ट से हैं परेशान तो आपके बड़े काम का यह नया फीचर

Facebook पर अनचाहे फ्रेंड रिक्वेस्ट से हैं परेशान तो आपके बड़े काम का यह नया फीचर

सोशल मीडिया फेसबुक में आने वाले रोज के फ्रेंड रिक्वसेट से कई यूजर्स परेशान हो जाते हैं। आपके फेसबुक में कई ऐसे लोगों की रिक्वेस्ट आती है जिन्हें आप पहचानते भी नहीं है या वो फेक आईडी होती हैं। अगर आप भी बेकार की फ्रेंड रिक्वेस्ट से परेशान हैं तो यह खबर आपको राहत पहुंचा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Oppo F7 भारत में आज होगा लॉन्च, iPhone X के 'नॉच' फीचर से होगा लैस, यहां देखें लाइव इवेंट

दरअसल, फेसबुक अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कुछ नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है। फेसबुक के एंड्रॉयड ऐप (वर्जन 164.0.0.37.95) में देखा गया है कि कंपनी यूजर्स की अकाउंट पर आने वाले Friend Request की एक्सपायरी डेडलाइन पर काम कर रही है। इस फीचर से यूजर्स को यह फायदा होगा कि अगर आपके प्रोफाइल पर कोई रिक्वेस्ट आती है और आप 14 दिनों तक उसे एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो वह रिक्वेस्ट अपने आप डिलीट हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से सुरक्षित रखें अपना डाटा, नहीं कर सकेगा कोई चोरी

इस फीचर के आने के से पहले तक आपके फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट लिस्ट में सालों पहले की भी रिक्वेस्ट पेंडिग रहती थी। आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट में हर रिक्वेस्ट के नीचे उसे रिस्पॉन्ड करने का दिन लिखा नजर आएगा। कुछ प्रोफाइल के नीचे 12 दिन या 10 दिन लिखा होगा यानी कि अगर आप 12 दिनों तक एक्सेप्ट या डिलीट नहीं करते हैं तो ये 12 दिन में अपने आप रिमूव हो जाएगी। हालांकि डिलीट होने के बाद कोई चाहे तो दुबारा रिक्वेस्ट भेज सकता है। मगर आपने रिस्पॉन्ड नहीं किया तो रिक्वेस्ट सिर्फ 14 दिन के लिए ही रहेगी।

Web Title: Facebook testing android app new feature regarding friend request, which will expire in 14 days if not responded

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे