टॉप थ्री टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल, जियो और वोडाफोन 100 रुपए से भी कम कीमत में बेहतरीन टैरिफ प्लान उपलब्ध करा रहे हैं। ये बात तो सही है कि जियो के आने से इस टेलीकॉम सेक्टर में कम्पिटिशन बढ़ा है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है क्योंकि जिस कीमत में आज प्लान मिल रहे हैं कुछ साल पहले तक किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि टैरिफ प्लान औऱ डेटा इतनी कम कीमत में भी मिल सकता है।
Reliance Jio Rs 98 prepaid planजियो अनिलिमिटेड कॉल्स, 2जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा वाला प्लान मात्र 98 रुपए में दे रही है। साथ ही इस पैक में 300 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यदि आप जियो के प्राइम मेंम्बर नही हैं तो पहली बार इस पैक के लिए आपको 99 रुपए अधिक खर्च करना होगा। मतलब आपको कुल 197 खर्च करने होंगे।
Vodafone Rs 95 prepaid planवोडाफोन के आल राउंडर पैक की कीमत 95 रुपए है। इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर को 95 रुपए के टॉक टाइम के साथ 500 एमबी 4जी डाटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान में आपको फ्री बात करने की सुविधा नहीं दी गई है बल्कि रेट कटर टैरिफ है जिसकी सहायता से आप 30 पैसे प्रति मिनट की दर से बात कर सकेंगे।
Airtel Rs 95 prepaid planएयर के स्मार्ट रिचार्ज प्लान की कीमत भी 95 रुपए है और सारी सुविधाएं भी वोडाफोन वाले प्लान की तरह ही हैं। इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों तक ही है। इसमें भी कस्टमर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से बात कर सकेंगे। साथ ही 95 रुपए के टॉक टाइम के साथ 500एमबी का 4जी डाटा दिया जाएगा।