शिकायत करनी है करें लेकिन ब्लूटिक के लिए 8 डॉलर देने पड़ेंगे; आलोचना कर रहे यूजर्स से बोले एलन मस्क

By अनिल शर्मा | Published: November 2, 2022 11:40 AM2022-11-02T11:40:26+5:302022-11-02T11:42:16+5:30

एक यूजर ने लिखा- "मिस्टर मस्क...यह कैसे काम करेगा? वैरिफाई हो जाने के बाद 8 डॉलर देने होंगे या कोई भी 8 डॉलर देकर अकाउंट वैरिफाई करवा सकता है?"

Elon Musk to complainers please continue complaining but it will cost usd 8 | शिकायत करनी है करें लेकिन ब्लूटिक के लिए 8 डॉलर देने पड़ेंगे; आलोचना कर रहे यूजर्स से बोले एलन मस्क

शिकायत करनी है करें लेकिन ब्लूटिक के लिए 8 डॉलर देने पड़ेंगे; आलोचना कर रहे यूजर्स से बोले एलन मस्क

Highlightsएलन मस्क ने ब्लूटिक के लिए 8 डॉलर प्रति महीने की फीस तय कर दी है।किस देश में कितना चार्ज किया जाएगा, वहां की क्रय शक्ति पर निर्भर करेगा।कई यूजर्स ने 8 डॉलर महीने के चार्ज किए जाने को सही नहीं बताया है।

ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ब्लूटिक के लिए 8 डॉलर प्रति महीने की फीस तय कर दी है। ब्लूटिक वैरिफिकेशन के लिए यूजर्स से प्रति महीने वसूले जानेवाले इस फीस को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं। वहीं एलन मस्क ने शिकायतकर्ताओं से साफ-साफ कह दिया है कि शिकायत करनी हैं करें लेकिन 8 डॉलर तो देने होंगे।

एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा- "शिकायत करना जारी रखें, लेकिन इसके लिए 8 डॉलर देने पड़ेंगे।" इस पर एक यूजर ने लिखा, "मिस्टर मस्क...यह कैसे काम करेगा? वैरिफाई हो जाने के बाद 8 डॉलर देने होंगे या कोई भी 8 डॉलर देकर अकाउंट वैरिफाई करवा सकता है?" एक यूजर ने कहा कि 8 डॉलर बहुत अधिक है। मैं मुश्किल से भोजन या किराए का खर्च उठा सकता हूं ... मैं वैरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर नहीं दे पाऊंगा... कृपया हम जैसों के लिए मुफ्त करें.. आपको एक दुष्ट पूंजीपति के रूप में देखा जाएगा।

एलन मस्क के मुताबिक हर देश में ट्विटर ब्लू टिक का चार्ज अलग-अलग होगा। किस देश में कितना चार्ज किया जाएगा, वहां की क्रय शक्ति पर निर्भर करेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में ब्लूटिक के लिए 660 रुपये से कम की फीस देनी होगी। एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में ब्लूटिक देने के मौजूद सिस्टम को सही नहीं बताया। उन्होंने सभी लोगों को बराबर ताकत देनी की बात कही।

ब्लूटिक वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ब्लूटिक के लिए फीस तय करने के दौरान टेस्ला के सीईओ ने कहा कि नई सेवा उपयोगकर्ताओं को कई सुविधाएं दी जाएंगी। ब्लूटिक वालों को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी। यही नहीं, यह फीचर स्पैम और स्कैम पर लगाम लगाने में मदद करेगा। ब्लूटिक सब्सक्राइबर को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की सुविधाएं मिलेंगी। और उन्हें नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे विज्ञापन देखने को मिलेंगे। मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं। मस्क ने कहा कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।

Web Title: Elon Musk to complainers please continue complaining but it will cost usd 8

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे