लाइव न्यूज़ :

एलन मस्क ने ट्विटर के लिए अपने ही चचेरे भाइयों की कर ली भर्ती, सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में करेंगे काम

By विनीत कुमार | Updated: December 8, 2022 11:47 IST

अधिग्रहण के बाद ट्विटर में कई उलटफेर कर चुके एलन मस्क ने अब इस सोशल मीडिया साइट के लिए अपने कजन भाइयों की भर्ती की है। मस्क के ये दोनों चचेरे भाई ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर में काम करेंगे।

Open in App

सैन फ्रांसिस्को: एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर में काम करने के लिए अपने दो चचेरे भाइयों की नियुक्ति की है। दोनों ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय में काम करेंगे। 

बिजनेस इनसाइडर ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों चचेरे भाई मस्क के परिवार में पिता के घर की ओर से हैं। वे दोनों मस्क के एक अरबपति अंकल के बेटे हैं।

दोनों अरबपति कजन भाई- जेम्स और एंड्रयू मस्क के अलावा एलन मस्क अपने अन्य कंपनियों के कुछ कर्मचारियों को भी ट्विटर में लेकर आए हैं। इसमें टेस्ला और द बोरिंग कंपनी के इंजीनियर शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि एंड्रयू मस्क सॉफ्टवेयर-इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, जबकि जेम्स मस्क 'एक फिक्सर टाइप' के रूप में  काम करेंगे जो एलोन मस्क को विभिन्न अन्य प्रोजेक्ट में मदद करते हैं।

बता दें कि कुछ महीनों तक सौदे से बाहर निकलने की कोशिश के बावजूद  मस्क ने कोर्ट के दबाव के बीच ट्विटर पर अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद से ट्विटर में कई तरह के बदलाव करने की कोशिश हुई। कंपनी के 7,500 में से लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारियों को या तो निकाल दिया गया या कुछ ने इस्तीफा दे दिया।

हटाए गए लोगों में ट्विटर के कुछ शीर्ष अधिकारी भी शामिल रहे जिन्हें पहले ही दिन मस्क ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसी भी खबरें आई थी कि ट्विटर में बचे हुए कर्मचारियों को दिन-रात काम करना पड़ा रहा है।

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि काम के दबाव के चलते कुछ कर्मचारी कंपनी के मुख्यालय में ही रात को सो रहे हैं। इन रिपोर्ट्स के बाद सैन फ्रांसिस्को सिटी बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने ट्वीट कर कहा था कि वह स्थिति की जांच कर रहे हैं जिसमें ट्विटर के मुख्यालय में कुछ कमरों को बेडरूम में बदलने की बात कही गई है।

सैन फ्रांसिस्को सिटी बिल्डिंग इंस्पेक्टर टेड गोल्डबर्ग ने कहा था कि वह जांच कर रहे हैं और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि इमारत का इस्तेमाल इरादे के अनुसार किया जाए। 

टॅग्स :एलन मस्कट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!

टेकमेनियाडिजिटल दुनिया पर जलवायु संकट का बढ़ता खतरा