कोरोना के डर का फायदा उठा रहे साइबर ठग, ऐसे चुरा रहे हैं आपकी डिटेल और चुटकी में खाली कर दे रहे हैं बैंक अकाउंट

By रजनीश | Published: April 1, 2020 01:33 PM2020-04-01T13:33:10+5:302020-04-01T13:33:10+5:30

मोबाइल यूजर्स को व्हाट्सएप, एसएमएस के जरिए लिंक भेजे जा रहे हैं। कई बार ये लिंक आपके अपने करीबी भी अनजाने में आप को सेंड कर रहे हैं।

COVID-19 and Financial Scams online Fraud and Misinformation What You Need to Know | कोरोना के डर का फायदा उठा रहे साइबर ठग, ऐसे चुरा रहे हैं आपकी डिटेल और चुटकी में खाली कर दे रहे हैं बैंक अकाउंट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबैंक अकाउंट डिटेल के लिए शातिर यूपीआई जैसे कई अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह की किसी भी ठगी का शिकार होने से बचने के लिए आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें जो आपके पास एसएमएस, ईमेल के जरिए आया हो।

एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है वहीं इसके सहारे धोखाधड़ी का भी बड़ा खेल चल रहा है। फ्रॉड करने वालों को ऐसे ही मौकों का इंतजार रहता है। अलग-अलग तरह की कई फ्रॉड की खबरें आ रही हैं। कहीं एंटी कोरोना मास्क के जरिए लोगों का पैसा ठगा जा रहा है तो कहीं कोरोना से बचाव के फर्जी मोबाइल एप के जरिए लोगों की डिटेल चुराए जाने की खबरें आ रही हैं। 

इस तरह के फर्जी मोबाइल एप, व्हाट्सएप और इनबॉक्स में शेयर किए जाने वाले फर्जी लिंक के जरिए आपके अकाउंट की डिटेल चुरा ली जाती है और पूरा अकाउंट खाली कर दिया जाता है। इस तरह के फ्रॉड से बचाव के लिए बैंक और ऐसी कंपनियां जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए लेन-देन करती हैं अपने ग्राहकों को मैसेज और मेल के जरिए जागरूक कर रही हैं।

इंडियन बैंक के एक मेल के मुताबिक उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान साइबर क्रिमिनल की बात सामने आई है। ठगी के इस ट्रिक के जरिए लोगों को मोबाइल में एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। बताया यह जा रहा है कि ये एप कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करते हैं और आपका बचाव करते हैं।

व्हाट्सएप/एसएमएस के जरिए ठगी
मोबाइल यूजर्स को व्हाट्सएप, एसएमएस के जरिए लिंक भेजे जा रहे हैं। कई बार ये लिंक आपके अपने करीबी भी अनजाने में आप को सेंड कर रहे हैं। दिए गए लिंक को क्लिक करने के बाद एप को डाउनलोड करने के लिए आपसे ओटीपी मांगा जाएगा। एप डाउनलोड होते ही यह आपके फोन को अपने कंट्रोल में ले लेता है।

फोन पर कंट्रोल पाते ही ठगी की फिराक में बैठे लोग आपके फोन के जरिए आपके अकाउंट की डिटेल चुरा लेते हैं। बैंक अकाउंट डिटेल के लिए शातिर यूपीआई जैसे कई अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं।

इस तरह की किसी भी ठगी का शिकार होने से बचने के लिए आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें जो आपके पास एसएमएस, ईमेल के जरिए आया हो। खासतौर से ऐसे लिंक को तो बिल्कुल भी टच न करें जो कोरोना से जुड़ा हो।

बैंक से जुड़े किसी भी एप के लिए उनके आधिकारिक एप का ही इस्तेमाल करें। ये एप आपको गूगल के प्ले स्टोर और आईफोन के एप स्टोर में मिल जाएंगे। 

Web Title: COVID-19 and Financial Scams online Fraud and Misinformation What You Need to Know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे