चीनी मीडिया ने लगाया आरोप, हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही एपल

By भाषा | Published: October 9, 2019 01:44 PM2019-10-09T13:44:57+5:302019-10-09T13:44:57+5:30

एप को एपल की मंजूरी मिलने से निश्चित तौर पर प्रदर्शनकारियों को मदद मिल रही है। इसका क्या यह मतलब है कि एपल का इरादा प्रदर्शनकारियों को मजबूत बनाने का है? परिवहन से संबंधित यह एप महज एक नमूना भर है।

China warns Apple over app that tracks Hong Kong police for Protecting rioters | चीनी मीडिया ने लगाया आरोप, हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही एपल

Demo Pic

चीन के सरकारी मीडिया ने एपल पर हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की मदद करने का बुधवार को आरोप लगाया। चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली में प्रकाशित एक आलेख में कहा गया कि एपल के स्टोर पर उपलब्ध परिवहन संबंधित एक एप की मदद से प्रदर्शनकारी हांगकांग में पुलिस की पहचान कर रहे हैं।

आलेख में कहा गया, ‘‘एप को एपल की मंजूरी मिलने से निश्चित तौर पर प्रदर्शनकारियों को मदद मिल रही है। इसका क्या यह मतलब है कि एपल का इरादा प्रदर्शनकारियों को मजबूत बनाने का है? परिवहन से संबंधित यह एप महज एक नमूना भर है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हांगकांग में जारी प्रदर्शन में कोई भी एपल को घसीटना नहीं चाहता है। लेकिन लोगों के पास यह राय बनाने के आधार उपलब्ध हैं कि एपल कारोबार के साथ राजनीति कर रही है और अवैध गतिविधियों में भी संलिप्त है। एपल को इस तरह की गतिविधियों के परिणाम के बारे में सोचना चाहिये।’’ 

Web Title: China warns Apple over app that tracks Hong Kong police for Protecting rioters

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे