BSNL ने लॉन्च किए 3 नए प्लान्स, यूजर्स को मिलेगा 20 GB डेटा रोज और अनलिमिटेड कॉल
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 4, 2018 12:53 IST2018-12-04T12:53:24+5:302018-12-04T12:53:24+5:30
BSNL ने Data Ka Sixer नाम से तीन पैक पेश किए हैं। यूजर्स को इन तीनों प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी ने तीन नए पैक्स में 675 रुपये, 845 रुपये और 1199 रुपये के प्लान्स बाजार में उतारे हैं।

BSNL launches Data ka Sixer Combo Plan
जियो के बाजार में आने से सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई नए ऑफर्स पेश किए हैं। इस कड़ी टक्कर में सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने बॉडब्रैंड यूजर्स के लिए तीन नए पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन पैक्स को Data Ka Sixer नाम से पेश किया है। यूजर्स को इन तीनों प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
बता दें कि कंपनी ने तीन नए पैक्स में 675 रुपये, 845 रुपये और 1199 रुपये के प्लान्स बाजार में उतारे हैं। आइए इन प्लान्स के बारे में जानते हैं...
#BSNL presents data ka Sixer. Enjoy unlimited data with #BSNL BBG Combos. pic.twitter.com/IeHINRlFQS
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 30, 2018
675 रुपये वाले प्लान
कंपनी के 675 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें यूजर को रोजाना 5 जीबी हाई स्पीड दिया जाता है। यानी यूजर को महीने में कुल 150 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा। प्लान में डेटा स्पीड 10 एमबीपीएस की रहेगी। इंटरनेट के साथत प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
845 रुपये वाले प्लान
कंपनी के दूसरे प्लान 845 रुपये वाले पैक में यूजर्स कुल 300 जीबी डेटा मिलता है। यह प्रतिदिन 10 जीबी डेटा के हिसाब से मिलता है। इसमें भी इंटरनेट स्पीड 10 एमबीपीएस रहती है।
1,199 रुपये वाले प्लान
वहीं इसके तीसरे प्लान 1,199 रुपये वाले पैक के तहत यूजर को रोजाना 20 जीबी डेटा दिया जाएगा। 20 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 600 जीबी डेटा मिलता है। दोनों पैक्स में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।