Aircel से बकाया वसूली के लिए BSNL ने दूरसंचार विभाग को लिखा पत्र

By भाषा | Published: April 1, 2018 12:35 PM2018-04-01T12:35:27+5:302018-04-01T12:35:27+5:30

BSNL ने दूरसंचार विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि एयरसेल पर उसका लगभग 42 करोड़ रुपये बकाया है।

BSNL approaches department of telecommunication for outstanding dues Aircel | Aircel से बकाया वसूली के लिए BSNL ने दूरसंचार विभाग को लिखा पत्र

Aircel से बकाया वसूली के लिए BSNL ने दूरसंचार विभाग को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी एयरसेल से अपने बकाया की वसूली के लिए संचार मंत्रालय संपर्क किया है। एयरसेल ने हाल ही में ऋणशोधन प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है।

बीएसएनएल ने दूरसंचार विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि एयरसेल पर उसका लगभग 42 करोड़ रुपये बकाया है। कंपनी इस बकाया की वसूली के लिए कानूनी राहों सहित अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने संपर्क करने इस बारे में दूरसंचार विभाग को पत्र भेजे जाने की पुष्टि की। 

उन्होंने कहा, ‘जहां तक बकाये की वसूली का सवाल है तो बीएसएनएल बैंक गारंटी से 32 करोड़ रुपये की वसूली कर सकती है। बाकी राशि हमारे पास पड़ी या भारत सरकार के पास रखी बैंक गारंटियों के जरिये कानूनी प्रक्रिया से ही वसूली जाएगी।' एयरसेल ने दूरसंचार उद्योग में ‘भारी वित्तीय दबाव’ के 'चुनौतीपूर्ण समय' का हवाला देते हुए दीवाला प्र​क्रिया के लिए आवेदन किया है। 

एयरसेल ने इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। बीएसएनएल ने कहा है कि एयरसेल व डिशनेट वायरलेस द्वारा दीवाला प्र​क्रिया का आवेदन किए जाते ही उसने अपनी बकाया राशि की वसूली के लिए तुरंत कदम उठाए हैं।

Web Title: BSNL approaches department of telecommunication for outstanding dues Aircel

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे