7000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट, जानें फीचर्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 21, 2017 12:12 PM2017-12-21T12:12:33+5:302017-12-21T12:22:02+5:30

स्मार्टफोन बाजार में सभी कीमत में डिवाइस मौजूद हैं ऐसे में 7000 रुपये के भीतर आने वाले स्मार्टफोन को हम अपनी खबर में शामिल कर रहे हैं

best smartphone under 7000 rs | 7000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट, जानें फीचर्स

7000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट, जानें फीचर्स

भारतीय स्मार्टफोन बाजार पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया की दूसरी बड़ी स्मार्टफोन बाजार में भारत है। ऐसे में लोगों की जरूरत को देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियां हर महीने अपने नए डिवाइस पेश कर रही है जिसमें बजट स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। ऐसे में हम अपनी इस खबर में आपको उन स्मार्टफोन की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी कीमत 7000 रुपये से कम है। साथ ही ये फोन्स अच्छे फीचर्स के साथ मौजूद है।

Xiaomi Redmi 4A 32GB

इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वही यह फोन 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड स्लिम स्लॉट के साथ आता है यानी कि फोन में माइक्रो और नैनो दोनों तरह के सिम इस्तेमाल कर सकते है। कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। पावर देने के लिए फोन में 3030 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

कीमत: 6,999 रुपये

Kult Gladiator

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 1.25 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। वही फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते है। फोन में ड्यूल सिम का प्रयोग कर सकते है। फोन के कैमरे की अगर बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर देने के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
कीमत: 6,999 रुपये

Infinix Hot 4 Pro

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वही फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक साइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में मीडियाटेक MT6737 क्वाड कोर 1.3GHz का प्रोसेसर है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत: 6,999 रुपये

iVooMi Me3S

फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वही फोन को 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ा सकते है। कैमरे की अगर बात करे तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन मीडियाटेक 6737 64-बिट 1.3GHz प्रोसेसर पर काम करता है। वही फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत: 6,499 रुपये

Itel Selfiepro S41

इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 6,810 रुपये

Web Title: best smartphone under 7000 rs

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे