फिटनस को लेकर आज के युवा काफी सतर्क रहते हैं। फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यंग जनरेशन जिम लेकर काफी कुछ ट्राई करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटनेस ट्रैकर भी आपको फिट रखने में मदद कर सकती हैं।
भारत के बाजार में कई तरह के फिटनेस ट्रैकर्स मौजूद हैं जो हर तरह की स्टाइल और कीमत में मौजूद हैं। अगर आप भी किसी तरह के बजट फिटनेस ट्रैकर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको कुछ ऐसे फिटनेस ट्रैकर्स के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देत हैं।
Xiaomi Mi Band 3कीमत - 1,999 रुपये
शाओमी का यह फिटनेस ट्रैकर आपके वॉकिंग, रनिंग से लेकर साइकिलिंग जैसी ऐक्टिविटी को ट्रैक करती है। इसके अलावा आप इस डिवाइस के जरिए अपने स्टेप्स काउंट कर सकते हैं, कितने घंटे की नींद ली ये भी चेक कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये आपके हार्ट रेट को भी मॉनिटर करता है। Xiaomi मी बैंड 3 एक वाटरप्रुफ डिवाइस है जिसे पहनकर आप स्विमिंग भी कर सकते हैं।
Huawei Band 3 Proकीमत: 4,299 रुपये
हुआवे इस डिवाइस में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही आप फिटनेस ट्रैकर के जरिए अपने फोन कॉल्स, फोन नोटिफिकेशंस को मैनेज कर सकते हैं।
Fitbit Inspireकीमत: 6,487 रुपये
स्मार्ट ट्रैक के फीचर वाला यह डिवाइस वॉकिंग, स्विमिंग व साइक्लिंग जैसे वर्कआउट्स को रिकॉर्ड करता है। यह डिवाइस आपके पूरे दिन की एक्टिविटी को ट्रैक करता है। इस डिवाइस से आप स्लीप ट्रैकिंग के अलावा आपकी कलाई पर वाइब्रेट कर आपको जगाने वाले साइलेंट अलार्म्स भी सेट कर सकते हैं।
Garmin Vivofit 4कीमत: 6,990 रुपये
गार्मिन का यह एक बेसिक फिटनेस बैंड है। यह बैंड यूजर के सभी एक्टिविटी पर नजर रखेगा। Garmin Vivofit 4 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी एक साल से ज्यादा चलेगी। डिवाइस में बिल्ट इन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा ये आपके स्टेप्स और कैलोरीज के साथ नींद को भी मॉनिटरिंग करता है।