Asus ZenFone Max Pro (M1) भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 23, 2018 12:34 IST2018-04-23T11:12:34+5:302018-04-23T12:34:59+5:30
कंपनी ने हाल ही फ्लिपकार्ट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी।

Asus ZenFone Max Pro (M1) भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट
नई दिल्ली, 23 मार्च। चीनी कंपनी आसुस सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Pro (M1) को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आप फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12.30 बजे देख सकते हैं। कंपनी ने हाल ही फ्लिपकार्ट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी।
बता दें कि जेनफोन मैक्स प्रो मॉडल का यह ग्लोबल लॉन्च होगा। हालांकि स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Amazon India पर शुरू हो रहे हैं OnePlus 6 के लिए रजिस्ट्रेशन, इस तरह कर सकेंगे बुकिंग
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 6X (Mi A2) की सेल्फी टीजर आई सामने, 25 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो के फीचर्स
बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ज़ेनफोन मैक्स प्रो के लिए एक अलग पेज बना दिया गया है। फ्लिपकार्ट ने बताया कि जेनफोन मैक्स प्रो में स्नैपड्रैगन 656 प्रोसेसर होगा। फोन में स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस को शामिल किया गया है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक फोन में दमदार बैटरी दी जाएगी। हालांकि, फोन के अहम स्पेसिफिकेशंस जैसे डिस्प्ले साइज़, रेज़ॉलूशन और ऑस्पेक्ट रेशियो, कैमरा सेंसर, बैटरी कैपिसिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
