Amazon India पर शुरू हो रहे हैं OnePlus 6 के लिए रजिस्ट्रेशन, इस तरह कर सकेंगे बुकिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 21, 2018 08:13 PM2018-04-21T20:13:29+5:302018-04-21T20:13:29+5:30

भारत में अमेजन पर शनिवार की आधी रात यानी कि रात 12 बजे से रजिस्ट्रेशन का पेज लाइव कर दिया जाएगा।

OnePlus 6 registration all set to go live on Amazon India at midnight on 22 April | Amazon India पर शुरू हो रहे हैं OnePlus 6 के लिए रजिस्ट्रेशन, इस तरह कर सकेंगे बुकिंग

Amazon India पर शुरू हो रहे हैं OnePlus 6 के लिए रजिस्ट्रेशन, इस तरह कर सकेंगे बुकिंग

HighlightsAmazon India पर 22 अप्रैल रात 12 बजे से ‘Notify Me’ का विकल्प उपलब्ध होगाOnePlus 6 कंपनी का अब तक का सबसे महंगा वनप्लस स्मार्टफोन होगा

नई दिल्ली, 21 मार्च। वनप्लस यूजर्स कंपनी के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यूजर्स का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। कंपनी अपने OnePlus 6 को जल्द पेश करने की तैयारी कर रही है। अभी तक फोन से जुड़े कई टीजर सामने आ चुके हैं। अब वनप्लस 6 के लिए Amazon India पर 22 अप्रैल रात 12 बजे से ‘Notify Me’ का विकल्प उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 6X (Mi A2) की सेल्फी टीजर आई सामने, 25 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च

भारत में अमेजन पर शनिवार की आधी रात यानी कि रात 12 बजे से रजिस्ट्रेशन का पेज लाइव कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक अमेजन की ओर से स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी, उपलब्धता और कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि OnePlus 6 कंपनी का अब तक का सबसे महंगा वनप्लस स्मार्टफोन होगा। इससे पहले आए OnePlus 5T की कीमत 32,999 रुपये रखी गई थी। इससे पहले वनप्लस 5 को भी इसी कीमत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस 6 एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमज़ॉन इंडिया के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

वनप्लस 6 की बुकिंग होगी इस तरह

यूजर्स आज रात 12 बजे से Amazon India पर वनप्लस 6 के पेज (www.amazon.in/oneplus) पर जाकर आने वाले फोन के बारे में अपडेट के लिए नोटिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 6 के फीचर्स को लेकर खबर है कि इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा और यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के वेरियंट में मिलेगा। वहीं इस फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में  एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा।

OnePlus 6 Price Leaked, Might Be Company

इसे भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई एप्पल के iPad (2018) की बिक्री, ये फीचर्स हैं खास

इसके अलावा फोन की डिजाइन iPhone X जैसी होगी और इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। वहीं फोन में हैडफोन जैक भी मिलेगा। वनप्लस 6 ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा 20 गापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि इस बार फोन में बड़ी बैटरी यानी 350mAh की बैटरी मिलेगी।

Web Title: OnePlus 6 registration all set to go live on Amazon India at midnight on 22 April

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे