Xiaomi Mi 6X (Mi A2) की सेल्फी टीजर आई सामने, 25 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 21, 2018 05:09 PM2018-04-21T17:09:47+5:302018-04-21T17:09:47+5:30

Xiaomi MI 6X स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में Xiaomi Mi A2 के नाम से लाया जाएगा।

Xiaomi Mi 6x (A2) teaser shows off Xiaomi Phone's selfie portrait mode | Xiaomi Mi 6X (Mi A2) की सेल्फी टीजर आई सामने, 25 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च

Xiaomi Mi 6X (Mi A2) की सेल्फी टीजर आई सामने, 25 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च

Highlightsइस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगाइसी स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में Xiaomi Mi A2 के नाम से लाया जाएगा

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। Xiaomi MI 6X जो भारत में Mi A2 के नाम से जानी जाएगी वो लॉन्च होने को तैयार है। इस फोन को भारत में 25 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जिसको भारतीय बाजार में Mi A1 के सक्सेसर के रूप में जाना जाएगा। फोन में आने वाले खास स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें को इसमें ड्यूल रियर कैमरा, एज-टू-एज डिस्प्ले और एंड्रॉयड ओरियो होगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई एप्पल के iPad (2018) की बिक्री, ये फीचर्स हैं खास

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo ने अपने सोशल मीडिया साईट पर MI 6X की कुछ सेल्फी स्नैपशॉट डाली और लिखा कि Xiaomi इस फोन को भारत में Mi A2 के नाम से लॉन्च करेगी। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा में पोर्ट्रेट मोड भी होगा जो हर लाईटिंग में बेहतर परफॉर्म करने में सक्षम होगा। सूत्रों कि मानें तो इस फोन में सोनी IMX376 इमेज सेंसर के साथ साथ अपर्चर f/2.2 और फ्रंट फेसिंग फ्लैश होगा। वहीं बैक कैमरा 20 और 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/1.8 होगा।

इसे भी पढ़ें: Vivo V9 Youth स्मार्टफोन भारत में हुआ पेश, 6.3 इंच डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा है खास

Xiaomi Mi 6X या Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 6X या Xiaomi Mi A2 में चीनी कंपनी ने 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के अलावा एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। ऐसा लगता है कि इसमें 2910 एमएएच की बैटरी है और 7.3 मिलीमीटर वाले इस फोन का वज़न 165 ग्राम है।

Web Title: Xiaomi Mi 6x (A2) teaser shows off Xiaomi Phone's selfie portrait mode

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे