आपके लैपटॉप में भी नहीं होगी इतनी ज्यादा रैम, Asus ने लॉन्च किया 8 RAM वाला स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 16, 2018 03:48 PM2018-06-16T15:48:59+5:302018-06-16T17:29:29+5:30

Asus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus ZenFone Ares लॉन्च किया है। यह फोन पिछले साल आए कंपनी के ZenFone AR का ही अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है।

Asus ZenFone Ares launched with 8GB RAM and Snapdragon 821, Price, specifications | आपके लैपटॉप में भी नहीं होगी इतनी ज्यादा रैम, Asus ने लॉन्च किया 8 RAM वाला स्मार्टफोन

आपके लैपटॉप में भी नहीं होगी इतनी ज्यादा रैम, Asus ने लॉन्च किया 8 RAM वाला स्मार्टफोन

Highlightsइस लैपटॉप की खास बात है कि इसमें 8 GB रैम दिया गया हैइसकी शुरुआती कीमत 333 डॉलर जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 22,800 है

नई दिल्ली, 16 जून:  ताइवानी कंपनी Asus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus ZenFone Ares लॉन्च किया है। कंपनी ने ताइवान में एक इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। यह लैपटॉप अपने रैम की वजह से सुर्खियों में हैं। इस लैपटॉप की खास बात है कि इसमें 8 GB रैम दिया गया है।

ऐसा हो सकता है कि यह फोन पिछले साल आए कंपनी के ZenFone AR का ही अपग्रेडेड वर्जन हो। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 333 डॉलर जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 22,800 है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 6 के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड, इस खुशी पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

Asus ZenFone Ares के स्पेसिफिकेशन 

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.7 इंच की है जो कि 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन का 821 चिप सेट दिया गया है। यह 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमरी के साथ आता है। कैमरे के मामले में यह फोन सब पर भारी पड़ सकता है। जहां इसके रियर में हाइ रेजॉलूशन पिक्सल मास्टर 3.0 लेंस के साथ 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 6 के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड, इस खुशी पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

यह फोन ऐंड्रॉयड के नूगा वर्जन पर चलता है। बैटरी का मामले में यह फोन 3300 mAh पावर की बैटरी के साथ आता है जो क्विक चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। साउंड एक्सपीरिअंस को अच्छा बनाने के लिए इसमें सोनिक मास्टर 3.0 हाइ रेजॉलूशन ऑडियो 384 kHz का फीचर है और यह DTS हेडफोन को सपॉर्ट करता है।

Web Title: Asus ZenFone Ares launched with 8GB RAM and Snapdragon 821, Price, specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे