Asus ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ZenBook Flip S (UX3700) भारत में किया लॉन्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 20, 2018 03:53 PM2018-03-20T15:53:09+5:302018-03-20T15:53:09+5:30

आसुस के ‘जेनबुक फ्लिप S’ की टक्कर बाजार में पहले मौजूद ‘एसर स्विफ्ट 5’ और ‘माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो’ से होगी।

Asus ZenBook Flip S UX370UA Ultra-Thin Convertible Laptop Launched in India | Asus ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ZenBook Flip S (UX3700) भारत में किया लॉन्च

Asus ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ZenBook Flip S (UX3700) भारत में किया लॉन्च

Highlights यह लैपटॉप 360 डिग्री ErgoLift हिंग के साथ आता हैलैपटॉप के डिस्प्ले को 135 डिग्री से अधिक घुमा सकते हैंइसमें Window Hello के जरिए वन-टच फास्ट लॉगइन करने और फिंगरप्रिंट की भी सुविधा है।

नई दिल्ली, 20 मार्च। ताइवान की कंपनी आसुस ने भारत में अपना नया कन्वर्टिबल लैपटॉप ZenBook Flip S (UX3700) लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह प्रोडक्ट दुनिया का सबसे पतला और हल्का टू-इन-वन लैपटॉप है। आसुस ने इस लैपटॉप की कीमत 1,30,990 रूपये रखी है। ऐसा माना जा रहा है कि आसुस के ‘जेनबुक फ्लिप S’ की टक्कर बाजार में पहले मौजूद ‘एसर स्विफ्ट 5’ और ‘माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो’ से होगी।

आसुस जेनबुक फ्लिप S को एयरोस्पेस-ग्रेड 6013 एल्यूमीनियम एलॉय और स्पन मैटल फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है। यह लैपटॉप 360 डिग्री ErgoLift हिंग के साथ आता है। यानी कि आप लैपटॉप के डिस्प्ले को 135 डिग्री से अधिक घुमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Flipkart दे रहा इन स्मार्टफोन पर 20000 रुपये तक की छूट, साथ ही 50 प्रतिशत की बायबैक गारंटी

Asus ZenBook Flip S (UX3700) स्पेसिफिकेशन्स 

आसूस जेनबुक फ्लिप S में 13.3 इंच का फुल HD नैनो-एज मल्टीटच डिस्प्ले मौजूद है। यह लैपटॉप 4.0GHz स्पीड पर लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल-कोर i7 प्रोसेसर और इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 पर चलता है। इस डिवाइस में 16 जीबी LPDDR3 रैम और 512 जीबी SATA3 M.2 SSD स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Window Hello के जरिए वन-टच फास्ट लॉगइन करने और फिंगरप्रिंट की भी सुविधा है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 5 की भारत में आज पहली सेल, Mi TV 4A और TV 4 की भी होगी बिक्री

जेनबुक फ्लिप S में 39Wh लिथियम-पॉलिमर बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 11 घंटे तक चलती है और यह फास्ट-चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक 49 मिनट में 60 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB 3.1 टाइप-C पोर्ट, एक्सटर्नल 4K UHD डिस्प्ले, पावर डिलीवरी और डाटा ट्रांसफर, HDMI पोर्ट, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.1 आदि हैं। यह लैपटॉप वजन में भी हल्का है क्योंकि इसका वजन मात्र 1.1 किग्रा है।

Web Title: Asus ZenBook Flip S UX370UA Ultra-Thin Convertible Laptop Launched in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे