17,900 रु के एक्सचेंज ऑफर पर मिल रहा है Asus 6Z पावरफुल स्मार्टफोन, आज है पहली सेल
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 1, 2019 12:02 IST2019-07-01T11:50:16+5:302019-07-01T12:02:42+5:30
Asus 6Z फोन की आज यानी 1 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत के बाहर आसुस जेनफोन 6 के नाम से लॉन्च किया है।

Asus 6Z's 128GB and 256GB Storage Varients to go on Sale
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Asus ने हाल ही में भारत में अपना पावरफुल स्मार्टफोन आसुस 6जेड को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें मौजूद कैमरा है। Asus 6Z स्मार्टफोन को एक बेहद खास फ्लिप कैमरा मकैनिज्म के साथ लाया गया है और इसमें रियर कैमरा ही फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा की तरह भी काम करता है।
इस फोन की आज यानी 1 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत के बाहर आसुस जेनफोन 6 के नाम से लॉन्च किया है। मोटराइज्ड फ्लिप कैमरा वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 फ्लैगशिप प्रोसेसर और फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।
Asus 6Z की कीमत और लॉन्च ऑफर्स
आसुस जेड6 को फिलहाल ऑनलाइन एक्सक्लूसिव होने के चलते केवल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकेगा। बात करें कीमत की तो Asus 6Z की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है, जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जिसमें 8जीबी की रैम और 256जीबी का स्टोरेज दिया गया है।
आसुस जेड6 को फ्लिपकार्ट पर खरीदने पर कई लॉन्च ऑफर्स भी बायर्स को दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर फ्लिपकार्ट की ओर से करीब 3,999 रुपये कीमत का कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान केवल 99 रुपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बजाज कार्ड से 5,334 रुपये महीने के 6 किस्तों में खरीद सकते हैं।
इस फोन के साथ 17,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आपके पुराने फोन पर कितना एक्सचेंज प्राइस मिलता है इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है।
Asus 6Z के स्पेसिफिकेशंस
Asus 6Z स्मार्टफोन में 6.46 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और डिस्प्ले टॉप कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग से प्रटेक्टेड भी है। कंपनी ने कहा है कि आसुस 6Z को फ्यूचर में ऐंड्रॉयड Q अपडेट भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6जीबी/8जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आया है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हुए इस फोन के स्टोरेज को भी आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
बात कैमरा की करें तो यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 48MP और सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह रियर कैमरा फ्लिप होकर बाहर आता है और रोटेट होकर फ्रंट कैमरे का भी काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक के साथ यूएसबी टाइप C पोर्ट और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में यूजर्स को एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस दिया जा रहा है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी है, जिसमें फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट भी मिलता है।