मात्र 99 रुपए महीने में मिलेगा Apple TV+ का मजा, जानिए किन लोगों को मिलेगा 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन
By ज्ञानेश चौहान | Updated: September 11, 2019 18:34 IST2019-09-11T18:34:06+5:302019-09-11T18:34:06+5:30
एपल टीवी प्लस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है और इसको 1 नवंबर से दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में शुरू किया जाएगा। कंपनी एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को इसका एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

मात्र 99 रुपए महीने में मिलेगा Apple TV+ का मजा, जानिए किन लोगों को मिलेगा 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन
एप्पल कंपनी ने मंगलवार को कैलीफोर्निया स्थित कंपनी के मुख्यालय के एप्पल पार्क में लॉन्चिंग ईवेंट आयोजित किया। इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ टीम कूक ने खुद आईफोन 11 और स्मार्टवॉच प्रोडक्ट्स सहित अपनी वेब टेलिविजन सर्विस भी लॉन्च की है। भारतीय यूजर्स 99 रुपए प्रति माह देकर इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
आपको बता दें कि एपल टीवी प्लस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है और इसको 1 नवंबर से दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में शुरू किया जाएगा। कंपनी एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को इसका एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। साथ ही ऐसे ग्राहक जिन्होंने एप्पल प्रोडक्ट नहीं खरीदा है उनको पहले एक हफ्ते का ट्रायल बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। इसके बाद सर्विस को जारी रखने के लिए प्रति माह 99 रुपये का भुगतान करना होगा।
एप्पल कंपनी के मुताबिक यह सर्विस 1 नवंबर से 100 से ज्यादा देशों में शुरू हो जाएगी। एक खास बात यह भी है कि अगर परिवार में किसी एक सदस्य ने भी इसका सब्सक्रिप्शन लिया है तो परिवार के अन्य सदस्य भी इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। वह भी अपनी-अपनी एप्पल डिवाइस पर Apple TV+ का मजा ले सकते हैं। इवेंट में जानकारी दी गई है कि Apple TV+ पर ग्राहकों को लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देखने को मिलेगी।