वो 15 देश जहां भारत से सस्ता मिलता है Apple का iPhone XS
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 2, 2019 09:43 IST2019-07-02T07:09:06+5:302019-07-02T09:43:53+5:30
हम आज इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन 15 देशों के बारे में जहा आईफोन एक्सएस (iPhone XS) भारत के मुकाबले सस्ते में मिलता है।

10 Countries where the iPhone XS cheaper than in India
अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) ने पिछले साल अपने तीन नए आईफोन से पर्दा उठाया था। जिनमें iPhone XS अभी तक का सबसे पावरफुल डिवाइस है। इस फोन को दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कीमतों पर बेचा जा रहा है। जहां भारत में इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 1,14,900 रुपये है। वहीं, दूसरे देशों में इसकी कीमत कहीं कम तो कहीं ज्यादा है।
हम आज इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन 15 देशों के बारे में जहा आईफोन एक्सएस (iPhone XS) भारत के मुकाबले सस्ते में मिलता है।
ग्रीस
ग्रीस देश में आईफोन एक्सएस की कीमत 1591 डॉलर है जो भारतीय रुपये में करीब 1,09,600 है।
रूस
iPhone XS की कीमत रूस में 1586 डॉलर है जो भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 1,09,300 रुपये होगी।
बांग्लादेश
आईफोन XS को बांग्लादेश में 1545 डॉलर में बेचा जाता है। जो कि भारतीय कीमत में करीब 1,06,500 रुपये होगी।
स्वीडन
स्वीडन देश में iPhpne XS की कीमत 1541 डॉलर है जबकि इसकी भारत में कीमत करीब 1,06,200 रुपये होगी।
डेनमार्क
आईफोन एक्सएस की कीमत 1529 डॉलर है जो कि भारत में करीब 1,05,400 रुपये होगी।
इटली
इटली देश में iPhpne XS की कीमत 1514 डॉलर रखी गई है जबकि भारत में यह करीब 1,04,300 रुपये की होगी।
फिनलैंड
फिनलैंड में इसकी कीमत जहां 1502 डॉलर है वहीं भारत में यह करीब 1,03,500 रुपये होगी।
पोलैंड
पोलैंड में इस आईफोन की कीमत 1487 डॉलर है जबकि भारत में यह करीब 1,02,500 रुपये होगी।
फिलीपींस
आईफोन एक्सएस को फिलीपींस में 1484 डॉलर में बेचा जाता है जबकि भारत में इसकी कीमत करीब 1,02,300 रुपये होगी।

