एप्पल WWDC 2018 में 4.2 इंच डिस्प्ले के साथ आईफोन SE 2 को कर सकता है लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 21, 2018 17:07 IST2018-02-21T17:06:15+5:302018-02-21T17:07:31+5:30

एप्पल अपने इस लेटेस्ट आईफोन को वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2018 में पेश करेगी।

Apple iPhone SE 2 reportedly launch with 4 2 Inch Display Launch at WWDC 2018 | एप्पल WWDC 2018 में 4.2 इंच डिस्प्ले के साथ आईफोन SE 2 को कर सकता है लॉन्च

एप्पल WWDC 2018 में 4.2 इंच डिस्प्ले के साथ आईफोन SE 2 को कर सकता है लॉन्च

Highlightsकंपनी अपने इस लेटेस्ट आईफोन को वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2018 में पेश करेगी।आईफोन में 3D सेंसिंग फीचर्स को शामिल नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली, 21 फरवरी। टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल एक बार फिर से अपने नए आईफोन को लेकर सुर्खियों में है। पिछले साल एक खबर आई थी कि एप्पल अपने सबसे पॉपुलर रहे iPhone SE का सक्सेसर वेरिएंट को पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने इस फोन को iPhone SE 2 नाम से पेश कर सकती है। चाइना की ओर से आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने इस लेटेस्ट आईफोन को वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2018 में पेश करेगी। आपको बता दें कि WWDC 2018 इंवेट 4 जून से 8 जून के बीच आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: 10 नंबरों का ही रहेगा आपका मोबाइल नंबर, नहीं होगा कोई बदलाव, अफवाहों से बचे

रिपोर्ट में हुआ खुलासा एप्पल के नए SE मॉडल पर नहीं होगा 3D सेंसिंग फीचर्स

वहीं, KGI सिक्योरिटी ऐनालिस्ट मिंग ची कू ने पहले ही बताया था कि एप्पल के अगले सस्ते आईफोन में 3D सेंसिंग फीचर्स को शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी नहीं दिया जाएगा। ये दोनों ही फीचर्स आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के खास फीचर्स में से एक है।

iPhone SE 2 में 4.2 इंच डिस्प्ले के साथ होंगे ये फीचर्स

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक जो कि QQ की ओर से जारी की गई है, iPhone SE 2 में 4.2 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। ध्यान रहें कि कंपनी के पुराने iPhone SE में केवल 4 इंच का ही डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि ये आईफोन लेटेस्ट A10 फ्यूजन चिपसेट के साथ आएगा। इस चिपसेट को इससे पहले आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में देखा गया है।

इसके अलावा आईफोन SE 2 में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी। वहीं इसका एक दूसरा वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है जो कि 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं इस नए आईफोन में बैजल-लैस डिस्प्ले की खूबी नहीं होगी और न ही इसमें फेस ID की सुविधा यूजर्स को मिलेगी। इसकी जगह इसमें टच ID फिंगरप्रिंट सेंसर के सेकेंड जनरेशन फीचर की सुविधा हो सकती है जोकि इसके होम बटन पर दिया होगा। बात करें इसकी कीमत की तो आईफोन SE 2 के लिए कहा जा रहा है कि ये 4000 युआन यानी लगभग 40,858 रूपये की कीमत के साथ चीन में हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus के सभी स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

इसमें आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X के जैसे ही ग्लास बैक दिया गया होगा। वहीं इसमें आईफोन 7 के जैसे ही फीचर्स होंगे जिसके हिसाब से ये A10 चिप, 2GB रैम, 32/64 GB स्टोरेज, 12/5 MP कैमरा और 1700 mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ हो सकता है।

Web Title: Apple iPhone SE 2 reportedly launch with 4 2 Inch Display Launch at WWDC 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे