वायरस अलर्ट: क्वालकॉम चिपसेट वाले करोड़ों फोन पर वायरस का खतरा, लिस्ट में देखें कहीं आपका फोन भी तो नहीं मौजूद

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 7, 2019 05:16 PM2019-08-07T17:16:32+5:302019-08-07T17:16:32+5:30

Tencent Blade टीम के सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने क्वालकॉम (Qualcomm) चिपसेट वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को चेतावनी दी है।

Android Alert: QualPwn Critical Security Flaws Affecting Android Smartphones With Qualcomm Processors Discovered, Millions Android Mobile At Risk, Latest Tech News in Hindi | वायरस अलर्ट: क्वालकॉम चिपसेट वाले करोड़ों फोन पर वायरस का खतरा, लिस्ट में देखें कहीं आपका फोन भी तो नहीं मौजूद

Millions Android Mobile At Risk

Highlightsरिसर्चर्स ने क्वालकॉम चिपसेट वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को चेतावनी दी हैइसकी वजह खतरनाक QualPwn नाम का बग हैबग की मदद से हैकर किसी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ दूर से ही छेड़छाड़ कर सकता है

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चुका है। वहीं, फोन से जुड़ें खतरें भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को खतरे के लिए चेतावनी दी गई है। इससे स्मार्टफोन पर खतरा ज्यादा बढ़ता जा रहा है।

दरअसल, Tencent Blade टीम के सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने क्वालकॉम (Qualcomm) चिपसेट वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को चेतावनी दी है। इसकी वजह खतरनाक QualPwn नाम का बग है। इस बग की मदद से हैकर किसी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ दूर से ही छेड़छाड़ कर सकता है।

Qualcomm Processors Discovered
Qualcomm Processors Discovered

हैकर दूर से किसी भी फोन को कर सकते हैं हैक

हैकर बिना यूजर के किसी इंटरैक्शन के OTA पर मैलिशस पैकेट्स भेजकर ऐसा कर सकते हैं। ऐसा तब हो सकता है, अगर हैकर और टारगेट दोनों के डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हों। बता दें कि तीन बग मिलकर QualPwn तैयार करते हैं, जिसके चलते यूजर्स का डेटा रिस्क पर है।

रिसर्चर्स ने लिखा, 'एक खामी के चलते अटैकर WLAN और मॉडेम के साथ ओवर-द-एयर (ओटीए) छेड़छाड़ कर सकते हैं। वहीं, दूसरी गड़बड़ी की वजह से हैकर एंड्रॉयड कर्नेल को WLAN चिप की मदद से प्रभावित कर सकता है और इसके बाद पूरी चेन की मदद से डिवाइस के साथ हैकर आसानी से छेड़छाड़ कर सकते हैं।'

तीनों खामियों को क्वालकॉम और गूगल की एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी टीम को रिपोर्ट कर दिया गया है और इसके लिए पैच उपलब्ध हैं।

mobile-virus
mobile-virus

इन स्मार्टफोन्स को दी गई चेतावनी

गौर करें तो क्वालकॉम इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी चिपमेकर कंपनी है जिसका इस्तेमाल ढेरों एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन में किया जाता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर इस की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855, 845, 730, 710, 675 और दूसरे चिपसेट वाले डिवाइस इससे प्रभावित हो सकते हैं।

कंपनी की ओर से इसके लिए सिक्योरिटी पैच दिया गया है। ऐसे में फौरन डिवाइस अपडेट करना जरूरी है। कंपनी ने इसके लिए कुछ फोन्स की लिस्ट दी है जो इससे प्रभावित हो सकते हैं।

- वनप्लस 7 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)
- वनप्लस 7 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)
- ओप्पो रेनो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)
- आसुस 6जेड (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)
- नूबिया रेड मैजिक 3 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)
- ब्लैक शार्क 2 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)
- रेडमी के20 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)
- वनप्लस 6टी (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- गूगल पिक्सल 3 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- गूगल पिक्सल 3एक्सएल (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- वनप्लस 6 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- रियलमी एक्स (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710)
- गूगल पिक्सल 3ए एक्सएल (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670)
- गूगल पिक्सल 3ए (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670)
- शाओमी पोको एफ1 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- नोकिया 8 Sirocco (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835)
- वीवो जेड1 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712)
- आसुस जेनफोन 5जेड (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- रेडमी के20 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730)
- रेडमी नोट 5 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)
- नोकिया 6.1 प्लस (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)
- एलजी वी30+ (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- एलजी जी7 थिंक (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- आसुस मैक्स प्रो एम2 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660)
- आसुस मैक्स प्रो एम1 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)
- ओप्पो आर17 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710)
- नोकिया 8.1 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710)
- वीवो नेक्स (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)
- एमआई ए2 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660)
- रेडमी नोट 7 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675)
- रेडमी 6 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)

Web Title: Android Alert: QualPwn Critical Security Flaws Affecting Android Smartphones With Qualcomm Processors Discovered, Millions Android Mobile At Risk, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे