शॉपिंग साइट अमेजन क्विज के जरिये आप भी शानदार गिफ्ट जीत सकते हैं। 18 अक्टूबर के अमेजन क्विज में विजेता को फूजीफिल्म X-T100 मिररलेस कैमरा मिलेगा। आप भी अमेजन क्विज में हिस्सा लेकर हर रोज शानदार गिफ्ट जीत सकते हैं। यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होता है। ऐसे लें हिस्सा-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से अमेजन एप डाउनलोड करें।-एप को ओपन करें और साइन इन करें।-होम पेज पर जाएं और स्क्रॉल करें। आपको अमेजन क्विज का बैनर दिखेगा।-इसी बैनर पर क्लिक कर अमेजन क्विज खेलना शुरू करें।नियम-प्रतिभागियों को 8 बजे सुबह से 12 बजे तक इस क्विज में शामिल होने का समय मिलता है।-इसमें 5 सवाल दिये जाते हैं। सभी सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतिभागी लकी ड्रा के लिये चुने जाते हैं।-लकी ड्रा के जरिये 1 लोगों को विजेता घोषित किया जाता है।
अभी तक दिये गए इनाम-18 अक्टूबर के विजेता को फूजी फिल्म का मिररलेस कैमरा दिया जाएगा।-17 अक्टूबर के विजेता को 25,000 रुपये अमेजन पे बैलेंस इनाम रखा गया था।-16 अक्टूबर के विजेता को सैमसंग गैलेक्सी A50 इनाम दिया जाएगा।-15 अक्टूबर के विजेता को बॉस स्पीकर सिस्टम दिया जाएगा।-14 अक्टूबर के विजेता के लिये 20,000 रुपये अमेजन पे बैलेंस इनाम रखा गया था।-13 अक्टूबर के विजेता के लिये सैमसंग गैलेक्सी A50 इनाम था।-12 अक्टूबर के विजेता के लिये सीगेट की 5टीबी हार्ड ड्राइव इनाम रखी गयी थी।
इससे पहले मार्शल स्पीकर, ओपो F11 प्रो स्मार्टफोन, गो प्रो हीरो7 एक्शन कैमरा, हुवेई P30 प्रो स्मार्टफोन इनाम के तौर पर रखे जा चुके हैं।