न्यूयॉर्कः ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति’’ मिल जाएगा वह सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे देंगे। मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ जैसे ही मुझे कोई इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का संचालन करूंगा।’’
गौरतलब है कि मस्क ने रविवार को एक ट्विटर ‘पोल’ में लोगों से पूछा था कि उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए या नहीं। इस ‘सर्वेक्षण’ पर 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’, जबकि 42.5 प्रतिशत ने ‘ना’ का विकल्प चुना था। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ मैं ‘पोल’ के परिणाम का पालन करूंगा।’’
मस्क के इस पोस्ट पर यूजर्स की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "ईमानदारी एलन को आगे बढ़ाती है। कई लोग आपको और आपके उपक्रमों का समर्थन करते हैं। ट्विटर बेतहाशा सफल होगा।" एक ट्विटर यूजर ने एलन के पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में लिखा- "मैं सीईओ बनूंगा, मैं टाइम का 2006 का पर्सन ऑफ द ईयर था"। एक यूजर ने एलन को कॉफी शॉप चलाने की सलाह देते हुए लिखा- शायद आपको कैफेटेरिया कॉफी शॉप चलानी चाहिए। ऐसा लगता है कि आपके सीरियल की सच्चाई बताने में असमर्थता वहां कम से कम नुकसान करेगी।
पिछले दिनों एलन कई नामचीन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को निलंबित किए जाने को लेकर चर्चा में रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने मस्क को कवर करने वाले कई नामचीन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट अचानक निलंबित कर दिए। सीएनएन की खबर के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार शाम तक ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के रेयान मैक, ‘सीएनएन’ के डॉनी सुलिवन, ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के ड्रू हारवेल, ‘मैशेबल’ के मैट बाइंडर, ‘द इंटरसेप्ट’ के मीका ली, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ के स्टीव हर्मन और स्वतंत्र पत्रकारों ए. रूपर, कीथ ओल्बरमैन और टोनी वेबस्टर के ट्विटर अकाउंट निलंबित किए जा चुके हैं।
‘एनबीसी न्यूज’ के अनुसार, मस्क ने कहा है कि नए नियमों के अनुसार ये खाते निलंबित किए गए हैं। मस्क ने ट्वीट किया, “पूरे दिन मेरी आलोचना करना ठीक है लेकिन मैं किस समय कहां पर हूं यह पता लगाना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।” मस्क ने ट्वीट किया कि जिन खातों पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगाया गया है, उनपर मेरी “रियल टाइम लोकेशन” साझा की गई थी, जो ट्विटर की सेवा शर्तों का प्रत्यक्ष उल्लंघन है। मस्क ने बाद में कहा कि यह निलंबन सात दिन तक चलेगा।