कोरोना वायरस को फैलने से रोकने, कोरोना संक्रमित मरीजों को ट्रैक करने के लिए सरकार ने कुछ हफ्ते पहले ही आरोग्य सेतु मोबाइल एप लॉन्च किया था। इसके बाद इस एप की विश्वसनीयता और इस एप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के डाटा हैकिंग के खतरे से जुड़ी बातें उठने लगी। Elliot Alderson नाम के एक हैकर ने ट्वीट के जरिए कहा था कि आरोग्य सेतु एप में सिक्युरिटी से जुड़ी एक कमी सामने आई है। इससे 9 करोड़ भारतीयों के डाटा को खतरा है। एक अन्य हैकर्स ने भी आरोग्य सेतु एप के डाटा हैकिंग को लेकर सचेत किया है।
इस मामले पर अब आरोग्य सेतु मोबाइल एप की टीम ने बताया कि कि यूजर्स का डाटा मोबाइल एप में पूरी तरह से सुरक्षित है, इस पर किसी भी तरह के डाटा हैकिंग का खतरा नहीं है।
इस मामले में आरोग्य सेतु ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि इस एप में यूजर्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही इस एप में डाटा हैक होने का खतरा भी बहुत कम है।
आरोग्य सेतु मोबाइल एप की टीम ने कहा कि हमने एप की सुरक्षा को लेकर कई हैकर्स के साथ बातचीत की है। इससे हमें पता चला है कि आरोग्य सेतु की सुरक्षा को हैकर्स आसानी से तोड़ नहीं सकते।