आपने कई तरह के फीचर वाली गाड़ियां देखी होंगी लेकिन एक शख्स ने बाइक में खुछ ऐसी टेक्नॉलॉजी लगाई है जो अभी किसी भी बाइक में नहीं है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक गाड़ी मालिक का नाम मोहम्मद सईद है। और इन्होंने जो बाइक में टेक्नॉलॉजी यूज की है उसकी खासियत यह है कि इनकी बाइक इनके एक इशारे पर स्टैंड पर खड़ी हो जाती है और एक इशारे पर स्टैंड से उतर कर चलने के लिये तैयार भी हो जाती है।
हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है कि बाइक के मालिक ने ऐसी कौन सी टेक्नॉलॉजी यूज किया है जो आम बाइक को स्पेशल बाइक बना देती है। यह बाइक अपने मालिक के इशारे पर सिर्फ स्टैंड से उतरती और खड़ी ही नहीं होती बल्कि मालिक की एक आवाज पर स्टार्ट भी हो जाती है। बाइक मालिक मोहम्मद सईद नाम का यह व्यक्ति जैसे ही अपने बाइक को 'टार्जन' कहता है वह स्टार्ट हो जाती है।
लंबे सफर पर बाइक मालिक परेशान न हो इसके लिये बाइक में म्यूजिक सिस्टम का भी इंतजाम किया गया है। वो भी कोई साधारण म्यूजिक सिस्टम नहीं बल्कि इशारों पर म्यूजिक स्टार्ट होता है और इशारों पर ही म्यूजिक बंद।
हालांकि इस बाइक से जुड़े वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी न ही लोकमत न्यूज की तरफ से वीडियो की सच्चाई की पुष्टि की जा रही है। इस वी़डियो को ट्वीटर पर अभिषेक कौल नाम के एक शख्स द्वारा पोस्ट किया गया है।