लाइव न्यूज़ :

करौली सरकार धाम में धूम धाम से मनाया गया त्रिदिवसीय महासम्मेलन, अब शिव तंत्र से होगी जन सेवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2024 11:57 IST

हर तीन माह के बाद पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर स्थित करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम में त्रिदिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में देश - विदेश से भक्तगण हजारों की संख्या में पहुंचे और श्री करौली शंकर महादेव के भक्ति सागर में डूब गए।

Open in App
ठळक मुद्देकरौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम पिछले कुछ दिनों से भक्ति का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ थासम्मेलन में देश - विदेश से भक्तगण हजारों की संख्या में पहुंचे श्री करौली शंकर महादेव ने दरबार में ध्यान साधना का गुरु मंत्र भक्तो को दिया

कानपुर: करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम पिछले कुछ दिनों से भक्ति का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ था। और हो भी क्यों न? मौका ही कुछ ऐसा था। आपको बता दे हर तीन माह के बाद पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर स्थित करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम में त्रिदिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में देश - विदेश से भक्तगण हजारों की संख्या में पहुंचे और श्री करौली शंकर महादेव के भक्ति सागर में डूब गए। सिर्फ यही नहीं भारत के विभिन्न कोनों से आए कलाकारों ने भी भक्ति भाव के साथ अपनी प्रस्तुति के ज़रिए सभी भक्तो का दिल जीत लिया। 

इसके बाद श्री करौली शंकर महादेव ने दरबार में ध्यान साधना का गुरु मंत्र भक्तो को दिया। गुरुजी ने कहा कि ध्यान साधना के माध्यम से न केवल हम मन की शुद्धि कर सकते है परंतु ध्यान साधना के द्वारा हम अपनी कुण्डलिनी ऊर्जा का संचार भी करते है। इसके बाद करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम में चल रहे महासम्मेलन में गुरुजी ने अपने शिव तंत्र की शक्ति का ऐसा प्रदर्शन किया कि वहां मोजूद सभी भक्त भी हैरान रह गए। 

गुजरात से आए एक भक्त के पूरे परिवार पर नकारात्मक स्मृतियों ने डेरा डाला हुआ था। भक्त को कैंसर से लेकर अपच और दिल की बीमारियों ने जकड़ रखा था, परिवार दूर हो गया था। उनका कहना था कि पूरे परिवार पर किसी ने कुछ तंत्र कर दिया है। लेकिन करौली शंकर महादेव ने अपनी शिव तंत्र की शक्ति से सभी नकारात्मक स्मृतियों को नष्ट कर दिया जिसके बाद वह भक्त के सभी रोग नष्ट हो गए और उसके सोचने की शक्ति भी पहले की तुलना में बेहतर हुई। गुरुजी ने आगे बताया कि शिव तंत्र के ज़रिए सभी को समाज कल्याण में अपना सहयोग देना चाहिए। गुरुजी ने दरबार में आए कई भक्तों के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक परेशानियों का निवारण किया। इसी के साथ गुरु जी ने दरबार में आए हुए बच्चों को भी तंत्र दीक्षा दी। परंतु कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा तो कार्यक्रम के समापन के समय आई। 

श्री करौली शंकर महादेव ने बताया कि अब करौली सरकार पूर्वज मुक्ति धाम की शुरुवात नेपाल में भी होने जा रही है। गुरुजी ने बताया कि कुछ भक्त नेपाल से इस महासम्मेलन में उनका आशीर्वाद लेना पहुंचे थे और यहां का भक्ति भाव देखकर वह लोग भावुक हो उठे और गुरुजी से आग्रह किया कि एक दरबार नेपाल में भी खोला जाए। श्री करौली शंकर महादेव ने भक्तों की इच्छा को पूरे करते हुए अब नेपाल में भी दरबार स्थापित करने की बात कही है। गुरुजी ने कहा कि नेपाल के काठमांडू में श्री शिव शक्ति पितृ मुक्ति धाम की शुरुवात की जायेगी। इसके साथ ही यह करौली शंकर महादेव का पहला विदेश दरबार बनेगा और जिस तरह से विदेश में भी गुरुजी की लोकप्रियता बढ़ रही है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सालों में ऐसे कई दरबार दुनिया के अलग अलग कोने में स्थापित किए जायेंगे।

टॅग्स :कानपुरभारतभगवान शिव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार