लाइव न्यूज़ :

Sheetala Ashtami 2021: शीतला अष्टमी कब है? इस दिन क्यों खाते हैं बासी प्रसाद और खाना, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 08, 2021 12:28 PM

शीतला अष्टमी का व्रत हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को किया जाता है। इस दिन कई घरों में चूल्हा नहीं जलाने की परंपरा है।

Open in App
ठळक मुद्देचैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी मनाया जाता है शीतला अष्टमी, इस बार 4 अप्रैल को है व्रतशीतला अष्टमी के व्रत को देश के कई हिस्सों में बसौड़ा या बसोरा भी कहा जाता हैशीतला माता को पूजा में बासी प्रसाद चढ़ाने की है परंपरा, मान्यताओं के अनुसार इस दिन के बाद से बासी खाना नहीं खाना चाहिए

Sheetala Ashtami:शीतला अष्टमी का व्रत इस बार 4 अप्रैल को है। हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल शीतला अष्टमी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इसे व्रत को कई जगहों पर बसौड़ा या बसोरा भी कहते हैं। ऐसी भी मान्यता है कि शीतला अष्टमी के दिन घर में चूल्हा नहीं जलाना चाहिए।

ऐसे में इस दिन शीतला माता को बासी प्रसाद ही चढ़ाया जाता है। इसके मायने ये हुए कि प्रसाद को एक दिन पहले ही बना लिया जाता है। इस दिन माता को प्रसाद चढ़ाने के बाद खुद भी बासी भोजन करना चाहिए।

Sheetala Ashtami 2021: शीतला माता कौन हैं और क्यों चढ़ाते हैं बासी प्रसाद

शीतला माता दरअसल शक्ति की देवी मां दुर्गा का एक ही रूप हैं। वे रोगों को हरने वाली देवी हैं। उन्हें चेचक जैसे रोग की देवी भी कहा गया है। वे अपने हाथों में कलश, सूप, मार्जन (झाड़ू) और नीम के पत्ते धारण किए होती हैं और उनकी गर्दभ (गधे) की सवारी है।

ऐसी मान्यता है कि शीतला माता को ठंडी और मीठी चीजें बहुत प्रिय हैं। इसलिए उन्हें प्रसाद में ठंडी चीजें चढ़ाई जाती है। उनके लिए चावल गुड़ या गन्ने के रस से बनाए जाते हैं। इन्हें चैत्र के कृष्ण पक्ष की सप्तमी की रात को बनाया जाता है। 

शीतला अष्टमी व्रत को लेकर ये भी मान्यता है कि इसे करने से परिवार के सदस्यों को त्वचा रोग संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं। ये व्रत ऐसे समय आता है जब मौसम बदल रहा होता है। सर्दियों के दिन खत्म होते हैं और गर्मियां आती हैं। इसलिए ऐसा कहते हैं कि इस अष्टमी के बाद बासी खाना नहीं खाया जाना चाहिए।

Sheetala Ashtami 2021: शीतला अष्टमी पूजन शुभ मुहूर्त

शीतला अष्टमी इस बार 4 अप्रैल (रविवार) को है। अष्टमी तिथि की शुरुआत 4 अप्रैल को तड़के 04.12 बजे से हो रही है। इसका समापन 5 मार्च को तड़के 02.59 बजे होगा। ऐसे में पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त 4 अप्रैल को सुबह 6.08 बजे से शाम 6.41 बजे तक का होगा।

शीतला अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि के बाद पूजा की तैयारी करें। इसके लिए थाली में दही, पुआ, रोटी, बाजरा, सप्तमी के दिन बने मीठे चावल आदि रखें। एक दूसरी थाली भी लें। उसमें आटे से बना दीपक, रोली, वस्त्र, अक्षत, हल्दी, मोली, सिक्के और मेहंदी रखें। दोनों थाली में ठंडे पानी का लोटा भी रखें।

इसके बाद शीतला माता की पूजा करें और दीपक को बिना जलाए मंदिर में रखें। एक-एक कर सभी चीजें माता शीतला को समर्पित करें। अंत में जल चढ़ाए और बचे हुए जल को घर के सभी सदस्यों के आंखों पर लगाए। कुछ जल घर के हिस्सों में भी छिड़के। पानी अगर बचा हुआ है तो उसे घर पर पूजा के स्थान पर रख दें। वहीं, पूजा समग्री और प्रसाद गाय और ब्राह्मण को भी दें। 

टॅग्स :शीतला अष्टमीहिंदू त्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी व्रत कल, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मिटते हैं सारे पाप

पूजा पाठMohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर बन रहे हैं कईं शुभ योग, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और कथा

पूजा पाठJyeshtha Month 2024: कब शुरू हो रहा ज्येष्ठ महीना, जानें इस दौरान मनाए जानते हैं कौन-कौन से त्यौहार और व्रत

पूजा पाठGanga Saptami Katha: जब क्रोध में गंगा नदी को पूरा पी गए महर्षि जह्नु, फिर आगे क्या हुआ? पढ़ें गंगा सप्तमी की रोचक कथा

पूजा पाठSkanda Sashti in May 2024: कब है स्कंद षष्ठी व्रत? यहां जानें तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और महत्व

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठSaptahik Rashifal (20-26 May 2024): इस सप्ताह मेष, मिथुन और धनु राशिवालों को मौज ही मौज, जानिए सभी राशियों की भविष्यवाणी

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 19 May 2024: आज एकादशी पर इन पांच राशिवालों के लिए बन रहा है धन योग, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

पूजा पाठआज का पंचांग 19 मई 2024: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठParshuram Dwadashi 2024: क्यों मनाई जाती है परशुराम द्वादशी, क्या है इसका महत्व, जानें इसकी तिथि और समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 18 May 2024: आज आर्थिक फैसले लेते समय बरतें सावधानी, धन खर्च होने की संभावना