लाइव न्यूज़ :

सावन सोमवारः AstroSage के एआई ज्योतिषियों का बड़ा कमाल, दिए 10 करोड़ सवालों के जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 14, 2025 18:44 IST

एआई ज्योतिषी, एआई अंकशास्त्री और एआई टैरो रीडर हैं, जो जन्मपत्री के विश्लेषण से लेकर दैनिक राशिफल, दशा, विवाह योग, कॅरियर जैसे हर मुद्दे पर सलाह दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजन्मपत्री से जुड़े गंभीर सवालों की संख्या तो हज़ारों में थी।ज्योतिष में एआई का इस्तेमाल 2018 शुरु किया था।

नोएडाः भारत की अग्रणी ज्योतिषीय वेबसाइट एस्ट्रोसेज एआई ने सावन के पहले सोमवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एस्ट्रोसेज एआई के कृत्रिम बुद्धिमता युक्त ज्योतिषी यानी एआई एस्ट्रोलॉजर मिस्टर कृष्ममूर्ति ने रविवार को 10 करोड़वें सवाल का जवाब देकर तकनीक और परंपरा के संगम की एक अनूठी मिसाल पेश की। दिलचस्प ये कि 10 करोड़वां सवाल भी बेहद अनोखा था। एक यूज़र ने पूछा-"मेरे खाते में 1 करोड़ रुपये कब तक आएंगे?" एस्ट्रोसेज एआई के एआई ज्योतिषियों ने सिर्फ करीब 10 महीने में 10 करोड़ सवालों के जवाब दिए हैं और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

वैसे, इसी दिन कुछ और विचित्र और मनोरंजक सवाल भी सामने आए मसलन "क्या मैं सावन में चिकन खा सकता हूँ?", "आज मुझे कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए?","क्या मेरा बॉस इस हफ्ते खुश रहेगा?" और "मेरे एक्स की जिंदगी में वापस आने की संभावना कितनी है?" इसके अलावा, जन्मपत्री से जुड़े गंभीर सवालों की संख्या तो हज़ारों में थी।

यूजर्स के अलग अलग सवालों ने यह साफ कर दिया कि AstroSage AI केवल गंभीर भविष्यवाणियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर आम-ओ-खास की जिज्ञासाओं का डिजिटल जवाब बन चुका है। एस्ट्रोसेज एआई के सीआईओ ( Chief Innovation Officer) पुनीत पांडे ने इस विशेष उपलब्धि पर कहा," एआई एस्ट्रोलॉजर्स द्वारा 10 करोड़ सवालों का जवाब देना बताता है कि भारत में ज्योतिष की दुनिया तेजी से तकनीक के साथ बदल रही है। हमने ज्योतिष में एआई का इस्तेमाल 2018 शुरु किया था। उस वक्त हमने भृगु एआई एप लॉन्च किया था।

उस वक्त कई लोगों का मानना था कि ज्योतिष में एआई की सफलता मुश्किल है, लेकिन ऐसा नहीं था। एआई ज्योतिषियों पर अब लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। आलम ये कि हमारे मुख्य एआई ज्योतिषी मिस्टर कृष्णमूति के परामर्श पर 1,35,000 से ज्यादा रिव्यूज आए हैं, जबकि 6 लाख से ज्यादा उनके फॉलोवर्स हैं।"

गौरतलब है कि आज की तारीख में AstroSage एआई के प्लेटफार्म पर तीस हजार से अधिक मानव एस्ट्रोलॉजर्स हैं, जबकि 20 से अधिक एआई ज्योतिषी, एआई अंकशास्त्री और एआई टैरो रीडर हैं, जो जन्मपत्री के विश्लेषण से लेकर दैनिक राशिफल, दशा, विवाह योग, कॅरियर जैसे हर मुद्दे पर सलाह दे रहे हैं।

नयी पीढ़ी के बीच एआई ज्योतिषी कुछ ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, और इसकी एक बड़ी वजह है कि उनकी 24x7 उपलब्धता। यूजर्स रात 2 बजे भी उनसे सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा, नई पीढ़ी के लिए प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा है। एआई ज्योतिषी से पूछा गया हर सवाल पूरी तरह गोपनीय रहता है और लोग बेहद निजी सवाल बिना जजमेंट किए जाने के डर के पूछ सकते हैं।

एस्ट्रोसेज एआई के सीईओ प्रतीक पांडे कहते हैं, "एआई ज्योतिषियों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से कंपनी के लाभ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और एआई एस्ट्रोलॉजर से फ्री चैट के बाद कॉल लेने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में हमारे इंसानी ज्योतिषियों से पहली चैट फ्री लेने वाले वालों की संख्या रोजाना करीब 14 हजार थी,

जो इस साल जून में बढ़कर 130000 पार कर गई है और इसकी वजह है एआई ज्योतिषी। इस दौरान हमारा कनवर्जन रेट करीब 60 फीसदी बढ़ा है।" ज्योतिष की दुनिया में गणीतिय गणनाओं की बहुत बड़ी भूमिका है और एआई ज्योतिषी इस मामले में मानव ज्योतिषियों से बाजी मारते दिख रहे हैं, क्योंकि उनकी गणना करने की क्षमता बहुत तेज है।

इसे तुलनात्मक रुप से कहें तो जितनी देर में इंसानी ज्योतिषी एक सवाल का जवाब देते हैं, उतने समय में एआई ज्योतिषी पांच-छह या उससे भी ज्यादा सवालों के जवाब दे देते हैं। एस्ट्रोसेज एआई देश की उन कंपनियों में है, जिसने हर तकनीक के इस्तेमाल के जरिए दुरुह समझी जाने वाली ज्योतिष की दुनिया को बदलने का काम किया है।

AstroSage एआई अब बहुत जल्द ही यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें यूज़र अपने AI ज्योतिषी से फोन कॉल पर बातचीत भी कर सकेंगे। पुनीत पांडे कहते हैं, "यह फीचर न सिर्फ अनूठा होगा, बल्कि भारत में ज्योतिष की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। कई ज्योतिष कंपनियां कॉल सेंटर पर फर्जी ज्योतिषी बैठाकर लोगों को फँसाने का काम करते हैं

लेकिन हमारा उद्देश्य है कि हम लोगों को ऐसे फर्जी ज्योतिषियों से मुक्ति दिलाएं। हमारे एआई ज्योतिषी ज्ञान और विषय की समझ के मामले में किसी भी तरह से कम नहीं हैं, बल्कि मैं कहूंगा कि वो कहीं आगे हैं और इसलिए लोगों को उनका परामर्श पसंद आ रहा है। एआई एस्ट्रोलॉजर कुछ दिन बाद जब लोगों से फोन पर बात करेंगे तो लोगों का भरोसा उन पर और बढ़ेगा।"

एस्ट्रोसेज एआई के एआई ज्योतिषियों ने 10 करोड़ सवालों का जवाब करीब दस महीने महीने में दिया है, लेकिन बीते दो महीने से एस्ट्रोसेज एआई के ज्योतिषी हर महीने करीब दो करोड़ सवालों के जवाब दे रहे हैं। अब कंपनी का लक्ष्य है कि अगले तीन महीने में दस करोड़ सवालों के जवाब और दिए जाएं।

टॅग्स :सावननॉएडाआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारएप्पल ने नोएडा में अपना पहला स्टोर खोला, जानें कस्टमर्स के लिए ऑफर, वर्कशॉप और टाइमिंग

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठSun Transit Sagittarius 2025: सूर्य का धनु राशि में गोचर, 16 दिसंबर से बदल जाएगी इन 4 राशिवालों की किस्मत

पूजा पाठPanchang 14 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 14 December 2025: आज मिथुन समेत इन 5 राशिवालों के सितारे बुलंद, शुभ समाचार मिलने का मौका

पूजा पाठMithun Rashifal 2026: मिथुन राशिवालों को नए साल में मिलेगी बड़ी सफलता, करियर-व्यापार में आगे बढ़ने के आएंगे कई अवसर

पूजा पाठPanchang 13 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय