29 मार्च को सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का दुर्लभ संयोग, जानें किसका शुरू होगा गोल्डन टाइम, किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें

By रुस्तम राणा | Updated: March 28, 2025 15:42 IST2025-03-28T15:42:48+5:302025-03-28T15:42:48+5:30

29 मार्च 2025 के दिन दो बड़ी घटनाएं हो रही हैं। पहला मीन राशि में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है तो वहीं मीन राशि में ही शनि देव गोचर कर रहे हैं।

Rare combination of solar eclipse and Saturn transit on March 29, know whose golden time will begin and whose problems will increase | 29 मार्च को सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का दुर्लभ संयोग, जानें किसका शुरू होगा गोल्डन टाइम, किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें

29 मार्च को सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का दुर्लभ संयोग, जानें किसका शुरू होगा गोल्डन टाइम, किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें

Surya Grahan 2025 Shani Gochar: ज्योतिषीय दृष्टिकोण से 29 मार्च 2025 का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इस दिन दो बड़ी घटनाएं हो रही हैं। पहला मीन राशि में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है तो वहीं मीन राशि में ही शनि देव गोचर कर रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि अमावस्या के दिन इस दुर्लभ संयोग का प्रभाव सभी राशियों में शुभ-अशुभ रूप से पड़ने वाला है। जहां कुछ राशियों को इस दौरान जबरदस्त लाभ होने वाला है, तो कुछ राशि के जातकों को इसके अशुभ परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में। 

इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ

सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का दुर्लभ संयोग मिथुन राशिवालों के बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। इस दौरान इस राशि के जातकों को कारोबार में धन लाभ होने के साथ रुका हुआ धन मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ सकती है। वहीं विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह योग लाभदायक रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा यह धनु राशि वाले जातकों के लिए लकी साबित हो सकती है। इस दौरान धनु राशि वाले कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। रुका हुआ काम पूरा होगा। जिससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। गंभीर रोगों से छुटकारा मिल सकता है।

मकर राशिवालों के लिए सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग शुभ संकेत लेकर आ रहा है, जिससे आपको कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। नौकरी में प्रमोशन मिलने के साथ सैलरी भी बढ़ सकती है। साथ ही किसी पुराने निवेश से फायदा मिलेगा। पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेगी।

इन राशिवालों के लिए बढ़ेगा खतरा

इस दौरान मेष और सिंह राशि वालों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी। इस दौरान इन्हें करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज में दबाव की वजह से तनाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी नए काम और पूंजी निवेश करने से बचें और विवाद से दूर रहें। जरूरी न हो तो यात्रा से बचा जा सकता है। 

Web Title: Rare combination of solar eclipse and Saturn transit on March 29, know whose golden time will begin and whose problems will increase

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे