Ram Mandir Quotes: जय श्री राम! अयोध्या में ऐतिहासिक पल: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दें हार्दिक शुभकामनाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2024 09:55 AM2024-01-22T09:55:03+5:302024-01-22T09:55:06+5:30

Ram Mandir Quotes in Hindi Jai Shri Ram Wishes, Messages, WhatsApp Status To Celebrate Ramlala Pran Pratishtha With Love Once | Ram Mandir Quotes: जय श्री राम! अयोध्या में ऐतिहासिक पल: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दें हार्दिक शुभकामनाएं

Ram Mandir Quotes: जय श्री राम! अयोध्या में ऐतिहासिक पल: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दें हार्दिक शुभकामनाएं

अयोध्या धाम में एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। सदियों का इंतजार, अटूट विश्वास और अथक प्रयासों के बाद भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहा है। यह सिर्फ इमारत का उद्घाटन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आस्था की विजय का स्वर्णिम अध्याय है। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान, आइए मिलकर राम की कृपा और देश में सुख-शांति की कामना करें। धर्म, जाति से ऊपर उठकर भाईचारे को बढ़ाएं और राम के आदर्शों पर चलें। विश्व को समृद्धि और शांति का संदेश देकर भारत को गौरवान्वित करें। जय श्री राम! इस पावन अवसर पर आइए मिलकर अपने हृदय की शुभकामनाएं भगवान श्री राम को अर्पित करें:

१. रामदूत गूंजे आहटें, मंगल ध्वजा फहराए, जयकारों से गूंज उठेगा पूरा देश, हर दिल राम नाम जपते पाए। सुख-शांति का वास हो राम धाम में, कृपा बरसे भक्तों पे सारी, मिटें सारे कष्ट, पनपे प्रेम, जगें उम्मीदें नई-नई हर नगरी।

२. राम के आदर्श दिखाए सदा, पथ सत्य का चलने का बल दे, हर मन में बसें दया, त्याग, क्षमा, जीवन को पावन करे। बुराई पर अच्छाई की जीत हो, फैले भाईचारे का संगीत, रामराज्य का स्वप्न सच हो, जग सारे में गूंजे प्रेमगीत।

३. मंदिर की ऊंची चोटियों से छूए आसमान, भक्ति से भर जाएं सारे प्राण, धर्म, जाति, वर्ग से ऊपर उठ, सब मिलकर गीए भजन। राम नाम का उजाला फैले दूर-दूर तक, विश्वास की ज्योति जले हंसी-खुशी, राममंदिर विश्वपटल पर भारत का गौरव पताका फहराए सदाबहार।

४. मंदिर के शिलाखंड-खंड में बसें, राम के जीवन के अनमोल सबक, कर्तव्य, समर्पण, प्रेम, त्याग को सीखे हर बछड़ा। नारी सम्मान, सत्यनिष्ठा, न्यायप्रिय हो हर जीवन का लक्ष्य, राम के मार्ग पर चलती रहे सभ्यता, मानवता का परचम लहराए।

५. रामलला की कृपा हो सब पर, जीवन हर पल आनंदमय हो, दुख-दرد मिट जाएं, सुख-शांति का बसेरा हर घर में हो। बच्चों में शिक्षा की लौ जले, युवाओं में हो देशभक्ति का जुनून, बुजुर्गों का आशीर्वाद बनाए रहें, राष्ट्र गौरव से सिर ऊंचा करे।

६. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर, आइए मिलकर संकल्प लें, राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारेंगे, धर्म, मानवता, संस्कृति की रक्षा करेंगे। विश्व को भारत की समृद्धि और शांति का संदेश देंगे, राममंदिर के उजाले में समस्त विश्व को समृद्ध करेंगे।

राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा केवल एक भव्य समारोह नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का उन्‍नयन है। यह देशवासियों की एकता, संघर्ष और आस्था का प्रतीक है। आइए मिलकर इस गौरवशाली पल को मनाएं और प्रण लें कि राम के आदर्शों पर चलते हुए नया इतिहास रचेंगे। जय श्री राम!

Web Title: Ram Mandir Quotes in Hindi Jai Shri Ram Wishes, Messages, WhatsApp Status To Celebrate Ramlala Pran Pratishtha With Love Once

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे