Navratri 2020: आज रात इस आरती से करें मां कालरात्रि की पूजा, दूर होता है अकाल मौत का डर

By गुणातीत ओझा | Published: October 23, 2020 05:04 PM2020-10-23T17:04:37+5:302020-10-23T17:04:37+5:30

पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि में भक्त नौ दिनों का व्रत रहते हैं। आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और इस दिन मां भवानी के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है।

navratri 2020 seventh day maa kalratri aarti | Navratri 2020: आज रात इस आरती से करें मां कालरात्रि की पूजा, दूर होता है अकाल मौत का डर

maa kaalratri aarti

Highlightsआज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और इस दिन मां भवानी के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुर्गा मां की पूजा के लिए सप्तमी तिथि बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है।

Navratri 2020: पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि में भक्त नौ दिनों का व्रत रहते हैं। आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और इस दिन मां भवानी के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुर्गा मां की पूजा के लिए सप्तमी तिथि बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है। सदैव शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती हैं, इस कारण इनका नाम कालरात्रि पड़ा। देवी कालरात्रि तीन नेत्रों वाली माता हैं। उनके समस्त अंग बिजली के समान विकराल हैं। यह काले रंग और अपने विशाल बालों को फैलाए हुए चार भुजाओं वाली दुर्गा माता हैं। कहा यह भी जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा रात के वक्त करने से इसका शुभ फल मिलता है। मां कालरात्रि की जिसपर भी कृपा बनती है उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं होता। नवरात्रि के सातवें दिन यानि आज मां कालरात्रि की यह आरती अत्यंत जरूरी होती है...

मां कालरात्रि की आरती

कालरात्रि जय-जय-महाकाली।

काल के मुह से बचाने वाली॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।

महाचंडी तेरा अवतार॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।

महाकाली है तेरा पसारा॥

खडग खप्पर रखने वाली।

दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।

सब जगह देखूं तेरा नजारा॥

सभी देवता सब नर-नारी।

गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा।

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी।

ना कोई गम ना संकट भारी॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें।

महाकाली माँ जिसे बचाबे॥

तू भी भक्त प्रेम से कह।

कालरात्रि माँ तेरी जय॥

Web Title: navratri 2020 seventh day maa kalratri aarti

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे