Maha Shivratri: महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, खत्म हो जाएंगी शादी में आ रही सारी बाधाएं

By उस्मान | Published: March 3, 2019 04:06 PM2019-03-03T16:06:56+5:302019-03-03T16:06:56+5:30

कई बार अच्छी नौकरी, परिवार, धन, संस्कार होते हुए भी ज्योतिष, वास्तु के दोष और अनेक कारणों से विवाह में बाधाएं आती हैं। 

Lord Shiva Mantras and Upay Remedies for Overcoming Delay in Marriages | Maha Shivratri: महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, खत्म हो जाएंगी शादी में आ रही सारी बाधाएं

फोटो- पिक्साबे

महापर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) 4 मार्च सोमवार को है. भोले के भक्तों को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है। महाशिवरात्रि हिंदू कैलेंडर के अनुसार, महाशिवरात्रि का त्यौहार फाल्गुन यानि माघ महीने की 13वीं रात और 14वें दिन को पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवजी और मां पार्वती का विवाह हुआ था। 

बेहतर जीवन के लिए शिक्षा और नौकरी के साथ विवाह भी सही समय पर हो जाना चाहिए। धर्म और विज्ञान दोनों ही मानते हैं कि देरी से विवाह होने से बाद में कई समस्याएं आ सकती हैं। कई बार अच्छी नौकरी, परिवार, धन, संस्कार होते हुए भी ज्योतिष, वास्तु के दोष और अनेक कारणों से विवाह में बाधाएं आती हैं। 

विवाह में बाधा ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण आ सकती है। वैदिक ज्योतिष प्राचीन काल से ही जातक को आने वाली परेशानियों का समाधान देते आ रहा है। अगर किसी को विवाह में बाधा आ रही है या विवाह तय होते-होते टल जाता है, तो इन बाधाओं को दूर करने के बहुत से टोटके या प्रयोग बताए गए हैं। इस महाशिवरात्रि आप कुछ उपायों को करके इस शादी में आने वाले रुकावट को दूर कर सकते हैं।

- महशिवरात्रि पर पानी में गाय का कच्चा दूध मिलाकर स्नान करें
- स्नान के दौरान मां गंगा और भगवान शिव का ध्यान करें।
- इसके बाद भगवान शिव को कच्चे दूध से स्नान करवाएं। 
- इसके बाद उन्हें वस्त्र पहनाकर चंदन का तिलक लगाएं।
- शिवजी को 108 बेलपत्र अर्पित करें
- इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें। 
- महाशिवरात्रि के बाद 16 सोमवार व्रत की शुरुआत करें। 
- शाम के समय मंदिर में शिवजी और माता पार्वती का दर्शन करें।
- 'ॐ नमः शिवाय' पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें
- शिवलिंग की अर्ध परिक्रमा करें और नंदी के कान में शीघ्र विवाह की कामना करें। 

Web Title: Lord Shiva Mantras and Upay Remedies for Overcoming Delay in Marriages

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे