लॉकडाउन में भी नहीं टूटेगी सदियों पुरानी परंपरा, मंदिर परिसर में ही होगी भगवान जगन्नाथ की चंदन जात्रा

By भाषा | Updated: April 25, 2020 13:35 IST2020-04-25T13:28:22+5:302020-04-25T13:35:08+5:30

lockdown lord jagannaths chandan jatra akshaya tritiya festivals to be held on puri temple | लॉकडाउन में भी नहीं टूटेगी सदियों पुरानी परंपरा, मंदिर परिसर में ही होगी भगवान जगन्नाथ की चंदन जात्रा

लॉकडाउन में भी नहीं टूटेगी सदियों पुरानी परंपरा, मंदिर परिसर में ही होगी भगवान जगन्नाथ की चंदन जात्रा

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर भगवान जगन्नाथ की ‘चंदन जात्रा’ और ‘अक्षय तृतीय’ उत्सवों का आयोजन ओडिशा के पुरी मंदिर परिसर में रविवार को किया जाएगा। पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देब ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह फैसला गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के साथ मंदिर की प्रबंध समिति की शुक्रवार रात हुई बैठक में लिया गया। देब ने संवाददाताओं को बताया, “गुरुजी (शंकराचार्य) की सलाह पर, यह तय किया गया है कि अक्षय तृतीया और चंदन जात्रा दोनों का आयोजन मंदिर के परिसर में ही किया जाएगा।

गुरुजी ने कहा कि मंदिर की परंपरा को बरकरार रखना होगा और सदियों पुराने अनुष्ठानों को रोका नहीं जा सकता।” उन्होंने कहा कि ये अनुष्ठान चुनिंदा पुजारी एवं सेवक करेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के भीतर आने की अनुमति नहीं होगी। गजपति महाराज ने पूर्व में कहा था कि मंदिर प्रशासन बंद के मद्देनजर मंदिर परिसर से बाहर कोई भी गतिविधि नहीं करेगा।

अक्षय तृतीया मंदिर के बाहर ‘रथ कला’ में मनाई जाती है जबकि चंदन जात्रा पुरी में एक सरोवर में आयोजित होती है। हालांकि उन्होंने कहा कि रथ जात्रा के आयोजन पर फैसला तीन मई के बाद लिया जाएगा। गजपति महाराज के अलावा, जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति, पुरी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शंकराचार्य से मुलाकात कर बंद के बीच अनुष्ठानों के तरीकों पर परामर्श लिया। गजपति महाराज ने कहा कि बंद के दिशा-निर्देश मंदिर के भीतर और बाहर धार्मिक कार्यक्रमों को प्रतिबंधित करते हैं।

English summary :
'Chandan Yatra' and 'Akshay Tratiya' festivities of Lord Jagannath will be held in the Puri temple complex of Odisha on Sunday. Gajapati Maharaj Divya Singh Deb of Puri gave this information.


Web Title: lockdown lord jagannaths chandan jatra akshaya tritiya festivals to be held on puri temple

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे