हनुमान जयंती 2019: अंजनी पुत्र हनुमान के जन्मोत्सव पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये मन मोहने वाले SMS, Messages और शायरी

By गुलनीत कौर | Published: April 18, 2019 07:33 AM2019-04-18T07:33:18+5:302019-04-18T07:33:18+5:30

हनुमान जी को भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है।हनुमान जी का जन्म वानर राजा केसरी के ग्रह, उनकी पत्नी अंजना के गर्भ से हुआ था। हनुमान जयंती का यह पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है।

Hanuman Jayanti 2019: Best Wishes, Quotes, SMS, Images, Whatsapp and Facebook Status for family and friends | हनुमान जयंती 2019: अंजनी पुत्र हनुमान के जन्मोत्सव पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये मन मोहने वाले SMS, Messages और शायरी

हनुमान जयंती 2019: अंजनी पुत्र हनुमान के जन्मोत्सव पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये मन मोहने वाले SMS, Messages और शायरी

इस बार हनुमान जयंती का पर्व 19 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार को है। हनुमान जी को भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है।हनुमान जी का जन्म वानर राजा केसरी के ग्रह, उनकी पत्नी अंजना के गर्भ से हुआ था। हनुमान जयंती का यह पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इसदिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। हिन्दुओं के बीच हनुमान जन्मोत्सव का बेहद उत्साह होता है। इस पर्व को आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों संग आगे दिए जा रहे बधाई संदेशों को बांटकर मना सकते हैं। 

1) आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की 
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की!

2) बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए एवम् बधाईया!

3) जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं!

4) जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर करें ये 5 चमत्कारी हनुमान टोटके, होगी पवनपुत्र की अपार कृपा

5) जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

6) भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासाये रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई

7) सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

English summary :
Hanuman Jayanti 2019: On this pious hindu festival, which celebrates the birth of Lord Sri Hanuman, Send Best Wishes, Quotes, SMS, Images, Whatsapp and Facebook Status for family and friends


Web Title: Hanuman Jayanti 2019: Best Wishes, Quotes, SMS, Images, Whatsapp and Facebook Status for family and friends

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे