Diwali 2022 Surya Grahan: दिवाली पर इस बार सूर्य ग्रहण लगेगा। 27 साल बाद ऐसा हो रहा है कि हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार दिपावली पर इस बार ग्रहण का साया रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, दिवाली पर्व कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है। हालांकि पर्व की शुरूआत धनतेरस से ही हो जाती है, जिसके बाद नरक चतुर्दशी, फिर दिवाली, गोर्वधन पूजा और भाईदूज तक इस त्योहार की रौशनी जगमगाती रहती है। इस साल कार्तिक अमावस्या 24-25 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जिसमें दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा। सूर्य ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 26 अक्टूबर को होगी।
कार्तिक अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का समय
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के दिन खंडग्रास सूर्यग्रहण रहेगा। भारत में ग्रहण की शुरूआत शाम 4.15 बजे से 5.30 बजे के मध्य होगी। ग्रहण का सूतक सुबह 4.15 बजे से ही लग जाएगा, जो ग्रहण के समाप्ति के साथ ही खत्म होगा। हालांकि सूर्यग्रहण का प्रभाव दिवाली पूजा पर नहीं पड़ेगा।
मां लक्ष्मी को करें कुमकुम अर्पित
दिवाली में होने वाली शाम की पूजा में मां लक्ष्मी को कुमकुम अर्पित करें और धन की देवी लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष गुलाब की खुशबू वाली अगरबत्ती जलाएं और मां लक्ष्मी की पूजा करें। इससे धन की प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।
तिजोरी पर रखें गोमती चक्र
दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के बाद नौ गोमती चक्र उस जगह पर रखें जहां अपने पैसे और कीमती समान रखते हों। इससे आपके घर में साल भर समृद्धि रहेगी। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से पैसों की कोई कमी नहीं होगी।
जरुरतमंद लोगों को बांटे दिवाली की खुशियां
दिवाली पूजा के बाद किसी जरूरतमंद या किसी गरीब को भर पेट खाना खिलाएं। इससे आपके जीवन में धन और वैभव में आएगा और धन प्राप्ति की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
चने की दाल करें ये टोटका
अगर आपका बनता काम हमेशा बिगड़ जाता है तो इस दिवाली लक्ष्मी पूजन के बाद उनकी प्रतिमा पर थोड़ी सी चने की दाल छिड़के। बाद में उन सभी दानों को पीपल के पेड़ पर समर्पित करें। इससे आपको सफलता मिलेगी।
धन लाभ में वृद्धि के लिए करें ये काम
दिवाली की रात साबुत फिटकरी का एक टुकड़ा अपने घर के चारों ओर घुमाएं और किसी चौराहे पर जाकर उसे उत्तर की दिशा की तरफ फेंक दें। इससे धन लाभ में वृद्धि होगी।