धनतेरस 2018: इन व्हॉट्सएप और एसएमएस संदेशों से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को धनतेरस की शुभकामनाएं

By मेघना वर्मा | Published: November 5, 2018 07:29 AM2018-11-05T07:29:23+5:302018-11-05T07:29:23+5:30

Dhanteras 2018 Dhanteras Wishes, Greeting, Images, Facebook, whatsapp messages, Quotes in hindi:हिन्दू धर्म में दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इसे भगवान धन्वन्तरि के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Dhanteras 2018: Dhanteras wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | धनतेरस 2018: इन व्हॉट्सएप और एसएमएस संदेशों से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को धनतेरस की शुभकामनाएं

धनतेरस 2018: इन व्हॉट्सएप और एसएमएस संदेशों से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को धनतेरस की शुभकामनाएं

रोशनी का त्योहार दिवाली इस साल 7 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली के दो दिन पहले यानी 5 नवंबर को लोग धनतेरस मनाएंगे। वेद-पुराणों में बताया गया है कि धनतेरस के दिन केवल खरदारी ही नहीं बल्कि दान करने और पूजा-पाठ करने का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। 

इस दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हॉट्सएप और मैसेज पर शुभ संदेश भेज सकते हैं। 

1. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे हमेशा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
शुभ धनतेरस

2. सोने का रथ,
चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई। 

3. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
 शुभ धनतेरस।

4. इस धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो;
हीरे-मोती से सजा आपका ताज हो,
मिट जाएं दूरियां सब आपके पास हो;
ऐसा धनतेरस आपका खास हो
शुभ धनतेरस। 

5. धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
सदा रहे सुखों की छाया।
शुभ धनतेरस

6. मां लक्ष्मी की कृपा बरसे
जीवन में खुशियां छलके
धनवंतरी का वास रहे 
सुख समृद्धि बनी रहे 
शुभ धनतेरस।

7. धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।

8. जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी मां अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप.

9. धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो।

English summary :
Dhanteras 2018 Dhanteras Wishes, Greeting, Images, Facebook, whatsapp messages, Quotes in hindi


Web Title: Dhanteras 2018: Dhanteras wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे