लाइव न्यूज़ :

Basant Panchami 2025: ब्रज में वसंत पंचमी के दिन से ही होली की धूम शुरू?, मंदिरों और चौराहों पर होली डांढ़ा के साथ अबीर-गुलाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2025 17:42 IST

Basant Panchami 2025: मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल, बलदेव आदि तीर्थस्थलों पर विभिन्न आयोजनों को लेकर वहां बुनियादी सुविधाएं दुरूस्त की जा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे नगर पंचायत को सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया। फाल्गुन पूर्णिमा तक होली का उल्लास छाया रहेगा।दुनिया के बाकी हिस्सों में जहां होली का पर्व दो-तीन दिन तक मनाया जाता।

Basant Panchami 2025: उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में वसंत पंचमी के दिन से ही होली की धूम शुरू हो जाएगी। विश्वविख्यात मंदिरों और प्रमुख चौराहों पर होली का डांढ़ा (होलिका दहन के लिए चिह्नित स्थान का संकेतक) गाड़ा जाएगा और मंदिरों में ठाकुरजी की प्रसादी के रूप में अबीर-गुलाल उड़ाया जाएगा। इसके लिए ब्रज के मंदिरों एवं अन्य स्थानों पर तैयारियां जोरों पर हैं। वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि शहर के मंदिरों में सोमवार को वसंत पंचमी से ठाकुरजी भक्तों के साथ होली खेलेंगे और फाल्गुन पूर्णिमा तक होली का उल्लास छाया रहेगा।

उन्होंने बताया कि दुनिया के बाकी हिस्सों में जहां होली का पर्व दो-तीन दिन तक मनाया जाता है, वहीं राधा-कृष्ण के निश्छल प्रेम की इस धरती पर यह पर्व वसंत पंचमी से शुरू होकर फागुन मास की पूर्णिमा (होलिका दहन के दिन) के बाद अगले 10 दिन तक जारी रहता है। शर्मा के मुताबिक, “ब्रज में होलिकोत्सव अलग तरीके से मनाया जाता है।

शुरुआत वसंत पंचमी पर ठाकुरजी के ‘हुरियार’ (होली खेलने के लिए मतवाले ग्वाल) के रूप में दर्शन दिए जाने से होती है, जिसमें दर्शन के लिए आने वाले भक्तों पर प्रसाद के रूप में गुलाल की वर्षा की जाती है। यह परंपरा होलिका दहन तक चलती है, उसके बाद ‘हुरंगा’ (होली की खुशी में गाए जाने वाले गीत और नृत्य) की परंपरा में बदल जाती है, जो 10 दिन बाद तक जारी रहती है।”

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उमेश सारस्वत ने कहा कि बरसाना और नंदगांव की ‘लठमार होली’ (जिसमें हुरियारिन कृष्ण के सखा का रूप धरकर उनसे होली खेलने पहुंचे हुरियारों की लाठियों से पिटाई करती हैं) के लिए “ब्रज का होलिकोत्सव” दुनिया भर में मशहूर है।

उन्होंने बताया कि बांके बिहारी मंदिर में गुलाल की होली तीन फरवरी को वसंत पंचमी से लेकर 10 मार्च को रंगभरनी एकादशी तक जारी रहेगी। रंगभरनी एकादशी से पूर्णिमा तक ठाकुरजी रंग, गुलाल, केसर, इत्र, अर्गजा और गुलाल जल से होली खेलेंगे। मंदिर के सेवायत प्रह्लाद वल्लभ

गोस्वामी ने बताया कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर में वसंत पंचमी के दिन सबसे पहले वसंती वस्त्र-आभूषणों में सजे-संवरे बांकेबिहारी महाराज की ऋंगार सेवा के अंतर्गत गुलाल अर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी भक्तों को हुरियारे स्वरूप में दर्शन देंगे, जिसके उन्हें केसर और पंच मेवा युक्त मोहनभोग, बादाम मिश्रित मूंग की दाल का हलवा, केसरिया खीर का विशेष भोग अर्पित किया जाएगा।

गोस्वामी के अनुसार, “मंदिर के सेवायत गोस्वामी हाथरस से हर्बल गुलाल और कन्नौज से इत्र ला रहे हैं। इसके अलावा, स्थानीय कारीगरों से ठाकुरजी के लिए वसंती रंग की पोशाक तैयार करवाई जा रही है।” वृंदावन के ही सुप्रसिद्ध ठाकुर शाह बिहारी मंदिर के प्रबंधक प्रशांत शाह ने बताया कि ‘टेढ़े-मेढ़े खंभों वाले मंदिर’ के रूप में प्रसिद्ध ‘शाहजी मंदिर’ का साल में दो बार खुलने वाला वसंती कमरा तीन फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर खुलेगा। उन्होंने बताया कि संध्या काल में श्रीजी यानी राधारानी झाड़-फानूस की रंग-बिरंगी रोशनी के बीच मंदिर में विराजमान हो भक्तों को दर्शन देंगी।

शाह के अनुसार, भक्त पूरे साल इस दिन का इंतजार करते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधन इस खास दिन के लिए मंदिर को संगमरमरी रोशनी से सजाएगा। शाह के मुताबिक, “वसंती कमरे की सजावट के प्रमुख आकर्षण प्राचीन झाड़-फानूस और बेल्जियम कांच के कलश आदि की साफ-सफाई का काम जारी है।

इस खास कमरे में तीन फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक श्रीजी के दर्शन होंगे। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह क्रम अगले दिन भी जारी रहेगा।” होली के विभिन्न आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो रहा है।

मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल, बलदेव आदि तीर्थस्थलों पर विभिन्न आयोजनों को लेकर वहां बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त की जा रही हैं। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने दो दिन पहले बरसाना सहित अन्य जगहों का दौरा कर नगर पंचायत को सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बरसाना की होली के लिए सभी व्यवस्थाएं देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुरूप करने को कहा है। साथ ही उन्होंने रंगीली गली सहित उन सभी स्थलों को भव्य तरीके से सजाने-संवारने को कहा है, जहां 'लठमार होली' का आयोजन किया जाएगा। 

टॅग्स :होलीउत्तर प्रदेशमथुराबसंत पंचमी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार