दोस्त का होने जा रहा है तलाक या ब्रेकअप तो भूलकर भी ना कहें ये 3 बात, बिगड़ जाएगा सारा मामला

By मेघना वर्मा | Updated: March 16, 2020 15:23 IST2020-03-16T15:23:43+5:302020-03-16T15:23:43+5:30

एक दोस्त होने के नाते आपकी भी ये जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने दोस्त को संभालें।

What Not To Do and not to say When A Friend Announces Her Divorce or breakup, in hindi | दोस्त का होने जा रहा है तलाक या ब्रेकअप तो भूलकर भी ना कहें ये 3 बात, बिगड़ जाएगा सारा मामला

दोस्त का होने जा रहा है तलाक या ब्रेकअप तो भूलकर भी ना कहें ये 3 बात, बिगड़ जाएगा सारा मामला

Highlightsजब आपके दोस्त का ब्रेकअप या तलाक हो जाए तो उसके एक्स से कॉन्टेक्ट करने से बचें।हम ये गलती कर ही देते हैं कि जब दोस्त का ब्रेकअप या तलाक हुआ हो तो उसके तुरंत बाद उसके मैच मेकर बन जाते हैं।

ब्रेकअप, तलाक या अलगाव किसी की भी जिंदगी का सबसे मुश्किल हिस्सा होता है। किसी से अलग होना बहुत मुश्किल और दर्द भरा है। ऐसे में लोग अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ ना सिर्फ वक्त बिताना चाहते हैं बल्कि उनसे ये उम्मीद भी रखते हैं कि दोस्त उन्हें तसल्ली दें। 

एक दोस्त होने के नाते आपकी भी ये जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने दोस्त को संभालें। तलाक या ब्रेकअप की स्थिती में उनका मजाक उड़ाने के बजाय उन्हें संभालने की कोशिश करें, उनका दर्द बांटने की कोशिश करें। ऐसे में कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको नहीं करना चाहिए। 

आइए आपको बताते हैं कि जब आपके दोस्त का तलाक हुआ हो या वो किसी से अलग हो रहे हों तो कुछ गलतियां नहीं करना चाहिए-

उनके लिए मैच मेकर ना बनें

अक्सर हम ये गलती कर ही देते हैं कि जब दोस्त का ब्रेकअप या तलाक हुआ हो तो उसके तुरंत बाद उसके मैच मेकर बन जाते हैं। उनके लिए रिश्ते खोजने लग जाते हैं मगर आपकी यही गलती भारी पड़ जाती है। आपको समझना होगा कि आपका दोस्त इस समय नाजुक स्थिती से गुजर रहा है ऐसे में उनका मैच मेकर ना बनें उनको संभालें।

उनके एक्स से कॉन्टेक्ट करने से बचें

अक्सर हम मजाक-मजाक में ये भी कर जाते हैं। जब आपके दोस्त का ब्रेकअप या तलाक हो जाए तो उसके एक्स से कॉन्टेक्ट करने से बचें। ऐसा करने से आप उनके जख्मों को भरेंगे नहीं बल्कि उन्हें उकेरेंगे। इसलिए उनसे साथ रहें उनके एक्स से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश ना करें।

उनसे ना कहें कि ये तो आपको पहले से पता था

ये भी होता है कि जब आपको अपने दोस्त के ब्रेकअप के बारे में पता चलता है तो हम बोलते हैं कि आपको ये पता था कि ये हो सकता है। ऐसा कहके आप उनके जख्म हरे कर देते हैं। इसलिए आप ऐसा ना कहें बल्कि उन्हें संभालें और उन्हें कंसोल करें।

Web Title: What Not To Do and not to say When A Friend Announces Her Divorce or breakup, in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे