Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को करना चाहते हैं खुश तो दिल्ली में इन जगहों पर जरूर जाएं, देखें लिस्ट

By सत्या द्विवेदी | Updated: February 6, 2023 15:19 IST2023-01-30T14:59:12+5:302023-02-06T15:19:55+5:30

फरवरी का महीना आते ही कप्लस वैलेंटाइन डे के दिन घूमने की जगह देखने लगते हैं। ऐसे में हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। चलिए देश की रजधानी दिल्ली की उन खूबसूरत जगहों के बारे में बतातें हैं जहां आप वैलेंटाइन डे मना सकते हैं ।

VALENTINE'S DAY: If you want to make your partner happy, then celebrate Valentine's Day at these places | Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को करना चाहते हैं खुश तो दिल्ली में इन जगहों पर जरूर जाएं, देखें लिस्ट

Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को करना चाहते हैं खुश तो दिल्ली में इन जगहों पर जरूर जाएं, देखें लिस्ट

Highlightsफरवरी आते ही वैलेंटाइन डे की तैयारी शुरूदिल्ली के सबसे रोमांटिक आउटडोर स्पॉट, जहां आप मना सकते हैं वैलेंटाइन डे वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कम भीड़-भीड़ वाली जगह पर जाएं

फरवरी का महीना कई मायनों में बहुत ही दिलचस्प है, जैसे वैलेंटाइन डे, सुखद मौसम और स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियों की शुरुआत। कपल्स अक्सर फरवरी महीने की शुरुआत से ही अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेस सर्च करने लगते है, तो चलिए बतातें हैं देश की राजधानी में दिल्ली में आप किस जगह वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। 

सुंदर नर्सरी

इस वैलेंटाइन डे अगर आप दिल्‍ली की व्‍यस्‍त जीवनशौली के बीच एक सुकून भरा पल चाहते हैं तो ‘सुंदर नर्सरी’ जाएं। यह जगह सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि देखने में सच में सुन्दर है। यहां बहुत सारे खूबसूरत नजारे हैं और चिड़ियों की चहचहाहट है। पास में कैफे भी है आप ब्रंच या शाम की चाय के साथ इन खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। 

हौज खास झील और उद्यान

'हौज खास झील और उद्यान' लोगों का बहुत ही पसंदीदा स्पॉट है। हौज खास दक्षिणी दिल्ली का एक समृद्ध इलाका है। यह एक झील, सुंदर इमारतों और चारों ओर से एक पार्क के साथ घिरा हुआ है। यहां पर सूर्यास्त और सूर्योदय के दौरान किले का दृश्य सच में देखने लायक होता है। यहां आपको पास में ही कई रेस्तरां भी मिल जाएंगे।

पुराना किला

'पुराना किला' दिल्ली के सबसे पुराने किलों में से एक है। यहां आप अपना वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। अगर आप को इतिहास और वास्तुकला में रुचि है, तो पुराना किला आपके लिए किसी रोमांटिक स्थान से कम नहीं होगा । कुछ ब्लॉक नीचे जाने पर, आपको कैफे लोटा मिलेगा, जहां आप स्वादिष्ट खाना खाकर अपना वैलेंटाइन यादगार मना सकते हैं । 

लोधी गार्डन

झील, पेड़-पौधे और खूबसूरत फूल सबकुछ है 'लोधी गार्डन' में। यहां आप अपना वेलेंटाइन डे मना सकते हैं। यहां पार्क में बैठकर पिकनिक भी मना सकते है। चारों ओर हरियाली के अलावा, इसमें खूबसूरती से निर्मित शीशा गुंबद और बड़ा गुंबद भी हैं। 

Web Title: VALENTINE'S DAY: If you want to make your partner happy, then celebrate Valentine's Day at these places

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे