Happy Rose Day 2019: रोज डे पर गुलाबों सा प्यार अपने साथी तक भेजने के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक पर भेजें ये जबर्दस्त शायरी
By गुलनीत कौर | Updated: February 6, 2019 15:39 IST2019-02-06T15:18:53+5:302019-02-06T15:39:00+5:30
रोज डे पर लव बर्डस एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। सिर्फ पार्टनर ही नहीं बल्कि इस दिन दोस्त, मां-पापा, भाई-बहन, टीचर, बॉस और कलीग को भी गुलाब दिया जा सकता है।

Happy Rose Day 2019: रोज डे पर गुलाबों सा प्यार अपने साथी तक भेजने के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक पर भेजें ये जबर्दस्त शायरी
7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से प्यार का सप्ताह वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। इस दिन लव बर्डस एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। सिर्फ पार्टनर ही नहीं बल्कि इस दिन दोस्त, मां-पापा, भाई-बहन, टीचर, बॉस और कलीग को भी गुलाब दिया जा सकता है।
रोज डे को लेकर कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब सबसे अधिक प्रिय था। कहते हैं कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके शौहर रोज टनों के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे। यहां तस्वीरों के माध्यम से पढ़ें रोज डे से जुड़ी 10 बेहतरीन शायरियां, दिल खुश हो जाएगा।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं
हैप्पी रोज डे
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
हैप्पी रोज डे
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
हैप्पी रोज डे
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
हैप्पी रोज डे
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं
हैप्पी रोज डे








