किसी भी कीमत पर ऐसे 5 लोगों को मत करना डेट, प्यार-व्यार का चक्कर पड़ जाएगा भारी
By मेघना वर्मा | Updated: March 6, 2020 08:13 IST2020-03-06T08:13:27+5:302020-03-06T08:13:27+5:30
अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी की तरफ इतनी जल्दी अट्रैक्ट हो जाते हैं कि उसे समझने से पहले ही उसके साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं।

किसी भी कीमत पर ऐसे 5 लोगों को मत करना डेट, प्यार-व्यार का चक्कर पड़ जाएगा भारी
किसी के साथ भी रिलेशनशिप में जाने से पहले जरूरी है कि आप उन्हें अच्छी तरह से जान लें और समझ लें। ऐसा ना हो कि बाद में चलकर ये रिश्ता आप पर ही भारी पड़ जाए। इसलिए जरूरी है कि कुछ चीजों के साइन्स आप खुद समझें और कोशिश करें कि ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें।
अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी की तरफ इतनी जल्दी अट्रैक्ट हो जाते हैं कि उसे समझने से पहले ही उसके साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं। ऐसा करने से आपको खुद को नुकसान पहुंचता है। बाद में चलकर आपको खुद ही इस रिश्ते के लिए पछतावा होता है। आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें पहचानकर आप ऐसे टॉक्सिक रिलेशनशिप से बच सकते हैं।
1. जो आपसे ज्यादा खुद से करें प्यार
ऐसे लोगों की तरफ आकर्षित हो जाना आसान होता है जो खुद से प्यार करते हैं। उनकी बातें उनका कॉन्फिडेंस आपको अपने आप ही उनके करीब कर देता है मगर यहीं आपसे चूंक हो जाती है। आपको समझना होगा कि उनका यही रवैया आपके लिए आगे चलकर परेशानी का सबब हो जाएगा। अपने से प्यार करना गलत बात नहीं लेकिन अपने पार्टनर से प्यार करना भी जरूरी है।
2. जिनमें ना हो कॉन्फिडेंस
जिस आदमी में सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं उसके साथ प्यार में पड़कर पछताने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता। इसलिए ऐसे लोगों को डेट करने से बचें जिनमें आत्मविश्वास की कमी हो। किसी भी मुसीबत में वो कैसे रिएक्ट करेंगे उनका क्या कदम होगा इस चीज को सोच-समझकर ही उनके प्यार में पड़ें।
3. बहुत ज्यादा सेल्फिश
एक होते हैं सेल्फिश जो अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं और एक होते हैं बहुत ज्यादा सेल्फिश जिन्हें सिर्फ और सिर्फ उनकी परेशानी, उनकी खुशी और उनका ही काम दिखता है। सामने वाले का काम हो या परेशानी उन्हें किसी से मतलब नहीं होता। ऐसे लोगों के प्यार में पड़कर सिर्फ आप अपना माथा फोड़ेंगे।
4. हमेशा दुखी रहने वाले लोग
दुख हर किसी के जीवन में होता है मगर इसका ये मतलब नहीं कि दुखी रहकर आप अपनी पूरी जिंदगी बिता दें। हमेशा दुखी रहने वाले लोग या उदास रहने वाले लोग भी आपको अंदर से डिप्रेस कर देंगे। खुशमिजाज लोगों के साथ रहकर आप दुख में भी खुशी तलाश सकते हैं।
5. क्रिटिसाइज करने वाले लोग
आप सामने वाले को बहुत पसंद करते हैं मगर वो आपकी हर चीज में नुस्ख निकालता है। आपका कुछ कहना आपकी कोई आदत आपका बॉडी शेप या कोई भी चीज उन्हें पसंद नहीं आती है। ऐसे लोग होते हैं क्रिटिसाइज करने वाले लोग जिनसे चार हाथ की दूरी ही आपके दिलो-दिमाग के लिए अच्छी है।



