Relationship Tips: उम्र में 10 साल बड़े पार्टनर संग चाहिए स्मूथ रिलेशनशिप, तो इन 3 टिप्स की लें मदद

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 21, 2022 15:33 IST2022-04-21T15:33:10+5:302022-04-21T15:33:58+5:30

अगर आप दोनों एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं तो ज्यादा उम्र के फासले का आपके रिश्ते पर असर नहीं पड़ता। मगर कई बार जरूरी भी नहीं कि आपका रिलेशनशिप आपके अनुसार चले। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे 10 साल बड़ा है तो यहां बताए गए 3 टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

Three love tips for when you're dating a man who is 10 years older than yourself | Relationship Tips: उम्र में 10 साल बड़े पार्टनर संग चाहिए स्मूथ रिलेशनशिप, तो इन 3 टिप्स की लें मदद

Relationship Tips: उम्र में 10 साल बड़े पार्टनर संग चाहिए स्मूथ रिलेशनशिप, तो इन 3 टिप्स की लें मदद

Highlightsजब दो लोगों के बीच में 10 साल का अंतर होता है तो उनकी सोच में भी काफी डिफरेंस देखने को मिलता है। जब आप एक रिश्ते में आते हो तो इसका मतलब ये नहीं होता कि आपकी पर्सनल स्पेस खत्म हो गई है।

कहते हैं प्यार अंधा होता है। जब दो लोग प्यार में होते हैं तो पूरी दुनिया बेगानी सी लगने लगती है। कहा जाता है कि प्यार कभी भी उम्र देखकर नहीं होता। यही कारण है कि कई बार कपल्स के बीच उम्र में काफी अंतर देखने को मिलता है। हालांकि, अगर आप दोनों एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं तो ज्यादा उम्र के फासले का आपके रिश्ते पर असर नहीं पड़ता। मगर कई बार जरूरी भी नहीं कि आपका रिलेशनशिप आपके अनुसार चले। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे 10 साल बड़ा है तो यहां बताए गए 3 टिप्स आपके काम आ सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आप उम्र में 10 साल बड़े पार्टनर के साथ भी स्मूथ रिलेशनशिप पा सकते हैं।

डिफरेंस को एक्सेप्ट करें

हर व्यक्ति का अपना नजरिया होता है। ठीक ऐसे ही हो सकता है कि आपके पार्टनर का नजरिया आपसे काफी अलग हो। आप जितनी जल्दी इस बात को स्वीकार कर लेंगे आपके लिए रिश्ते में एडजस्ट होना उतना आसान हो जाएगा। दरअसल, जब दो लोगों के बीच में 10 साल का अंतर होता है तो उनकी सोच में भी काफी डिफरेंस देखने को मिलता है। आप जो चीज अभी कर रहे हैं तो काम आपका पार्टनर पहले ही कर चुका है। इसलिए नजरिये का अंतर हमेशा रहेगा। ऐसे में जरूरी है कि स्वीकार करके आप आगे बढ़ें और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के बारे में सोचें।

एक-दूसरे को दें स्पेस

जब आप एक रिश्ते में आते हो तो इसका मतलब ये नहीं होता कि आपकी पर्सनल स्पेस खत्म हो गई है। हर रिश्ते में संतुलन होना जरूरी है। इसलिए आप दोनों को एक-दूसरे को स्पेस देना चाहिए। रिलेशनशिप का मतलब ये नहीं होता कि दोनों में से किसी एक पार्टनर की सोशल लाइफ खत्म हो जाए। दोस्त और परिवार का भी अपना एक स्थान होता है। 

जानें आलोचना को हैंडल करने के तरीके

आपका रिश्ता कितना भी स्मूथ क्यों न हो, संभावना है कि कुछ लोग आपकी पसंद के लव पार्टनर से असहमत हो सकते हैं। जरूरी नहीं कि हर किसी को आपकी पसंद में इंटरेस्ट हो। ऐसे में कुछ लोगों को हो सकता है आपका पार्टनर पसंद ना आए और वो आपसे इसके बारे में कहें भी। पर आपका काम है कि आप अपने लिए अच्छा और बुरा खुद चुनें। इसलिए सबसे जरूरी है कि आपको आलोचना को हैंडल करने के तरीके अच्छे से पता होने चाहिए।

Web Title: Three love tips for when you're dating a man who is 10 years older than yourself

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे