हर कुंवारे लड़की-लड़कों को रिश्तेदारों से सुनने पड़ते हैं ये 5 ताने, दूसरा वाला लगता है सबसे बेकार

By मेघना वर्मा | Updated: March 6, 2020 08:58 IST2020-03-06T08:58:17+5:302020-03-06T08:58:17+5:30

कई बार तो ऐसा होता है कि इस रिश्तेदारों की बात सुनते-सुनते कई युवा बहस तक कर लेते हैं। कई ऐसे भी होते हैं जो उनकी बात सुनकर बस सिर हिला देने में ही अपनी भलाई समझते हैं।

things that every singles are tired of hearing | हर कुंवारे लड़की-लड़कों को रिश्तेदारों से सुनने पड़ते हैं ये 5 ताने, दूसरा वाला लगता है सबसे बेकार

हर कुंवारे लड़की-लड़कों को रिश्तेदारों से सुनने पड़ते हैं ये 5 ताने, दूसरा वाला लगता है सबसे बेकार

Highlightsऐसा लगता है जैसे पूरे परिवार का ठेका आपके रिश्तेदारों ने ले रखा हो। आपके वजन को लेकर भी अक्सर आपके रिश्तेदार आपको बात सुनाते हैं।

आज के समय में हर युवा की यही परेशानी है कि उनके परिवार के साथ उनके रिश्तेदारों के ताने भी उन्हें हमेशा सुनने को मिलते हैं। शादी की बात हो या पढ़ाई की, नौकरी की बात हो या खाना बनाने की। हर चीज के लिए रिश्तेदार ताना देने से बाज नहीं आते। खासकर कुंवारों को अपने रिश्तेदारों से बहुत सारे ताने सुनने को मिलते हैं। सिंगल्स इन तानों को सुनते-सुनते पक जाते हैं। 

कई बार तो ऐसा होता है कि इस रिश्तेदारों की बात सुनते-सुनते कई युवा बहस तक कर लेते हैं। कई ऐसे भी होते हैं जो उनकी बात सुनकर बस सिर हिला देने में ही अपनी भलाई समझते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से हैं वो ताने जिन्हें आपने भी कभी ना कभी जरूर सुना होगा।

1. चलो नौकरी तो लग गई अब शादी कब करोगे/करोगी।

एक बार आप अपनी पढ़ाई खत्म कर लें। इसके बाद आपकी नौकरी को लेकर बातें सुननी पड़ती हैं। एक बार नौकरी भी हो जाए तो शादी के लिए बातें सुनाना तो जैसे रिश्तेदारों का हक हो जाता है। शादी कब कर रही हो या शादी जल्दी कर लो जैसी लाइन, लड़का हो या लड़की सभी को सुनना पड़ता है।

2. अकेले कैसे कटेगा जीवन?

अब अगर आप शादी की बात को टाल-मटोल करेंगे तो आपको ये ताना जरूर सुनने को मिलेगा कि अगर शादी नहीं करोगे तो अकेले जीवन कैसे बीतेगा। इस इमोशनल बात का आप जवाब ही नहीं सोच पाएंगे। इसमें भी कुछ युवा ऐसे होते हैं इस बात पर बहस कर लेते हैं। वहीं कुछ युवा सिर्फ हां में सिर हिला कर बात मजाक में टाल देते हैं।

3. वजन बढ़ा लिया है शादी कैसे होगी/वजन इतना कम है शादी कैसे होगी

आपके वजन को लेकर भी अक्सर आपके रिश्तेदार आपको बात सुनाते हैं। आपका वजन ज्यादा हो तो कहा जाता है इसे घटा लो वरना शादी नहीं होगा। वहीं अगर आप पतले हैं तो फिर यही दलील दी जाती है कि वजन बढ़ा लो वरना शादी कैसे होगी। आप लाख चाह लें आपको ताने सुनने पड़ते ही हैं।

4. माता-पिता की जिम्मेदारी समझो

ऐसा लगता है जैसे पूरे परिवार का ठेका आपके रिश्तेदारों ने ले रखा हो। कोई भी बात हो या आपकी अपने मां-पिता से झगड़ा हुआ है। इसमें आपके रिश्तेदार जरूर बोलते हैं और आपको ये जरूर कहते हैं कि तू अपने मां-बाप की जिम्मेदारी समझ। इस बात का भी ताना अक्सर लोगों को सुनना पड़ता है।

5.खाना बनाना सीख लो शादी के बाद क्या करोगी

इस लाइन को हर कुंवारी लड़की एक बार जरूर सुनती है। खाना बनाना सीख लो बाद में पति को क्या खिलाओगी या ससुराल वालों को क्या खिलाओगी जैसे ताने अक्सर लड़कियों को सुनने को मिलते हैं। इन तानों में कई रिश्तेदार बढ़ा-चढ़ा कर भी सुनाते हैं।

Web Title: things that every singles are tired of hearing

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे