सावधान! भयंकर लड़ाई में भी अपने पार्टनर से ना कहें ये 3 बातें, रह-रह कर होगा पछतावा
By मेघना वर्मा | Updated: March 5, 2020 11:42 IST2020-03-05T11:41:45+5:302020-03-05T11:42:01+5:30
आपके मुंह से निकले कुछ शब्द सामने वाले को चुभ सकते हैं। ये बातें आपके रिश्ते को लम्बे समय के लिए बिगाड़ भी सकती हैं।

सावधान! भयंकर लड़ाई में भी अपने पार्टनर से ना कहें ये 3 बातें, रह-रह कर होगा पछतावा
शादी किसी की भी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है। किसी से शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों की जिंदगियों में बहुत सारे बदलाव हो जाते हैं। बहुत सारी नई जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। जिसे निभाते-निभाते कभी-कभी हम खुद को भूल जाते हैं। शादी के बाद अक्सर ही पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं, नोंक-झोंक होती है। इन लड़ाईयों में आप एक-दूसरे को बहुत सारी बातें कह जाते हैं।
शादी के बाद लड़ाई में अपना आपा खोना सही नहीं। आपके मुंह से निकले कुछ शब्द सामने वाले को चुभ सकते हैं। ये बातें आपके रिश्ते को लम्बे समय के लिए बिगाड़ भी सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो बातें जिन्हें लाख लड़ाई के बावजूद भी आपको अपने पार्टनर से नहीं कहनी चाहिए।
1. तुम इतने खुदगर्ज क्यूं हो
आपके झगड़े के समय कई बार आपको ऐसा लगेगा कि आप ये बात बोल दें कि आपका पार्टनर बहुत सेल्फिश है। मगर इसे गंभीरता से सोचिए कि आपका पार्टनर आपके लिए बहुत कुछ करता है। वो ना सिर्फ आपके बारे में सोचता है बल्कि आपकी छोटी से छोटी चीजों को ख्याल भी रखता है। इसलिए अपने पार्टनर को कभी ये मत कहिए कि वो बहुत सेल्फिश हैं इस बात से उनका दिल टूट जाएगा।
2. तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े के समय ये लाइन सुनने को मिल जाती है। अक्सर पार्टनर एक-दूसरे से ये कहते दिख जाते हैं कि तुमसे शादी करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल है मगर ये लाइन भी आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती है। इसलिए आप लाख गुस्से में हों लेकिन अपने पार्टनर से कभी भी ये बात मत कहिए।
3. मेरा काम तुम्हारे काम से ज्यादा जरूर है
किसी का भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। हर कोई अपने काम में अपना 100 प्रतिशत देता है। इसलिए सामने वाले को ये कभी ना कहें कि आपका काम उनसे ज्यादा बड़ा और जरूरी है। आपको ये समझना होगा कि उनका काम भी आपके काम जितना ही जरूरी है। इसलिए लड़ाई के वक्त इस सेंटेंस को बोलने से बचें।

