मां-बेटी को मिलकर जरूर करने चाहिए ये 5 काम, बॉन्ड होता है स्ट्रॉन्ग

By मेघना वर्मा | Updated: July 3, 2020 12:17 IST2020-07-03T12:17:40+5:302020-07-03T12:17:40+5:30

बेटी के बड़ी होने के बाद एक मां उसकी सबसे अच्छी दोस्त भी बन जाती है इसी वजह से उनके बीच बॉन्डिंग बहुत स्ट्रॉन्ग हो जाती है।

things every mom and daughter do together at least once for strong bonding | मां-बेटी को मिलकर जरूर करने चाहिए ये 5 काम, बॉन्ड होता है स्ट्रॉन्ग

मां-बेटी को मिलकर जरूर करने चाहिए ये 5 काम, बॉन्ड होता है स्ट्रॉन्ग

Highlightsमां और बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है। जब बेटी बड़ी हो जाती है तो मां उसकी सबसे अच्छी दोस्त भी बन जाती है।

मां और बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है। दोनों एक-दूसरे के पीछे एक ढाल की तरह खड़ी होती हैं। बेटी जब बड़ी हो जाती है तो मां उसकी दोस्त भी बन जाती है। एक बेटी अपनी मां को अपनी दिल का पूरा हाल सुनाती है। इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए और इस बॉन्ड को मजबूत बनाने के लिए हर मां बेटी को कुछ काम जरूर करने चाहिए।

लाइफ से जुड़े एक्सपीरिएंस हर बेटी अपनी मां से डिस्कशन करती है। हम मां अपने अनुभव से अपनी बेटी को ग्रो करने की उसे खुश रखने की, बुरा-भला समझाने की कोशिश करती है। इस बॉन्ड को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मां बेटी कुछ कामों को एक ना एक बार साथ जरुर करें।

1. शॉपिंग करें साथ

मां और बेटी को एक-दूसरे के साथ और एक-दूसरे के लिए शॉपिंग जरूर करना चाहिए। चीजें खरीदना आसान हो सकता है जब आप दोनों साथ हों। ऐसा करने से आपको समय साथ में बिताने का और एक-दूसरे की पसंद ना पसंद भी समझ आएगी। 

2. साथ में खाना खाएं

जिस तरह आप अपने घर के कामों में अपनी मां का हाथ में बंटाती हैं उसी तरह उनके साथ बैठकर खाना भी खाएं। इससे आप बहुत से छोटी-छोटी किचन टिप्स होगी जो आप अपनी मां से सीख जाएंगी और उनके साथ समय भी बिता पाएंगी।

3. लॉन्ग ड्राइव पर जाएं

एक लॉन्ग ड्राइव आप दोनों की बॉन्डिंग को और भी मजबूत बनाएगी। आपमें से किसी का मूड ऑफ हो तो भी एक सुकून वाली लॉन्ग ड्राइव आप दोनों का मूड सही करने के लिए काफी है। इसलिए कभी बिना किसी वजह के लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहतर है।

4. फोटोशूट रहेगा परफेक्ट

आज के सोशल मीडिया के जमाने में आप दोनों फोटोशूट भी करवा सकती हैं। कभी खाली समय में दोनों ड्रेसअप होकर अपनी फोटोज क्लिक कीजिए और उसे अपने सोशल मीडिया पर लगाइए। इससे आप अपने मां या अपनी बेटी के करीब आ जाएंगी।

5. जिम, गाना या डांस क्लास करें ज्वॉइन

आप दोनों साथ में जिम, योगा, गाना या डांस क्लास भी ज्वॉइन कर सकती हैं। इससे आप फिट भी रहेंगी और आप दोनों एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखेंगी। आप की ये एक्टिविटी आप दोनों के लिए ही क्रिएटिव होगी।

Web Title: things every mom and daughter do together at least once for strong bonding

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे