Teddy Day 2018: कहां से आया यह शब्द 'टेडी', जानें 5 दिलचस्प बातें

By गुलनीत कौर | Updated: February 10, 2018 15:05 IST2018-02-10T15:05:00+5:302018-02-10T15:05:38+5:30

टेडी बेयर आखिर कहां से आया? इसका यह नाम टेडी किसने रखा और क्यों?

Teddy Day 2018 Valentines week know interesting facts about teddy bear | Teddy Day 2018: कहां से आया यह शब्द 'टेडी', जानें 5 दिलचस्प बातें

Teddy Day 2018: कहां से आया यह शब्द 'टेडी', जानें 5 दिलचस्प बातें

वैलेंटाइन्स वीक के चौथे दिन आता है टेडी डे। इसदिन लोग अपने लव पार्टनर को क्यूट टेडी गिफ्ट करते हैं। इस टेडी को गिफ्ट करके वे ना केवल अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, साथ ही यह टेडी उन्हें हर पल अपने पार्टनर के पास होने का एहसास भी दिलाता है। टेडी के माध्यम से वे अपने साथी की यादों और भावनाओं से जुड़े रहते हैं। इन दोनों बातों का एक रिश्ते में होना ही उसे सफल बनाता है। 

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि टेडी बेयर आखिर कहां से आया? इसका यह नाम टेडी किसने रखा और क्यों? टेडी बेयर से जुड़े 5 दिलचस्प तथ्य हम आपको बताने जा रहे हैं: 

- टेडी बेयर का नाम पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति थिओडोर टेडी रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था।

- राष्ट्रपति सन् 1902 में जब बेयर के शिकार पर निकले थे तब उनके नाम के साथ 'टेडी' जोड़कर उन्हें संबोधित किया गया।

- माना जाता है कि दुनिया भर में अमरीकी निवेशक पॉल ग्रीनवुड ऐसे शख्स हैं जिनके पास टेडी बेयर की सबसे अधिक कलेक्शन है। 

- हर साल 9 सितंबर को 'राष्ट्रीय टेडी बेयर डे' के रूप में मनाया जाता है। 

- लंदन में पहला ब्रिटिश टेडी बेयर फेस्टिवल 1989 में मनाया गया था। 

Web Title: Teddy Day 2018 Valentines week know interesting facts about teddy bear

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे