डेटिंग के दौरान लड़कियों से ज्यादा लड़के होते हैं हिंसा के शिकार

By भाषा | Updated: August 31, 2018 07:35 IST2018-08-31T07:35:28+5:302018-08-31T07:35:28+5:30

डेटिंग के दौरान पिटने, थप्पड़ खाने और धक्का-मुक्की तक का शिकार होने की शिकायत किशोर अक्सर करते हैं।

study reveals Boys Report More Teenage Dating Violence Than Girls | डेटिंग के दौरान लड़कियों से ज्यादा लड़के होते हैं हिंसा के शिकार

फोटो- पिक्साबे

भले ही शायरों ने इश्क को 'आग का दरिया' कहा हो, किंतु हिंसा के मामले में इस आग की तपिश लड़कियों के मुकाबले किशोरों को अधिक सहन करनी पड़ती है। डेटिंग के दौरान पिटने, थप्पड़ खाने और धक्का-मुक्की तक का शिकार होने की शिकायत किशोर अक्सर करते हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। 

हालांकि डेटिंग के दौरान हिंसा के मामलों में कुल मिलाकर कमी आ रही है। अपने डेटिंग पार्टनर की हिंसा के शिकार किशोरों की संख्या में कमी आई है। 2013 में डेटिंग के दौरान हिंसा के शिकार किशोरों की संख्या पांच फीसदी थी जो 2003 के छह फीसदी के मुकाबले एक फीसदी कम है। 

जर्नल ऑफ इंटरपर्सनल वायलेंस में प्रकाशित इस अध्ययन में पाया गया कि 5.8 फीसदी लड़कों और 4.2 फीसदी लड़कियों ने कहा कि बीते वर्ष उन्हें डेटिंग के दौरान हिंसा का शिकार होना पड़ा।

कनाडा के सिमोन फ्रेजर विश्वविद्यालय की पीएचडी छात्रा कैथरीन शाफर ने कहा कि यह समझने के लिये और शोध किये जाने की जरूरत है कि लड़के डेटिंग के दौरान हिंसा की ज्यादा शिकायत क्यों करते हैं।

शाफर ने कहा, 'यह हो सकता है कि प्रेम संबंधों में लड़कियों के लिये यह अब भी सामाजिक रूप से स्वीकार्य है कि वे लड़कों को पीटें या उन्हें थप्पड़ मार दें। दूसरे देशों में किशोरों पर किये गए अध्ययनों में भी यह पाया गया है।' उन्होंने कहा कि डेटिंग के दौरान हिंसा के गिरावट, भले ही मामूली हो किंतु उत्साहजनक है। 

Web Title: study reveals Boys Report More Teenage Dating Violence Than Girls

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे