बहू ऐश्वर्या राय पर ट्रोलर ने किया कमेंट तो ससुर अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब, बिग बी से सीखें ससुर और बहू के रिश्ते को निभाना

By मेघना वर्मा | Updated: April 14, 2020 11:47 IST2020-04-14T11:47:37+5:302020-04-14T11:47:37+5:30

अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने लगते हैं।

Steps To Improve Sasur-Bahu Relationship likeAmitabh Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan | बहू ऐश्वर्या राय पर ट्रोलर ने किया कमेंट तो ससुर अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब, बिग बी से सीखें ससुर और बहू के रिश्ते को निभाना

बहू ऐश्वर्या राय पर ट्रोलर ने किया कमेंट तो ससुर अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब, बिग बी से सीखें ससुर और बहू के रिश्ते को निभाना

Highlightsअमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बैसाखी की बधाई दी थी।आज के समय में किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए कम्यूनिकेशन जरूरी है।

हमारे समाज में बहू और ससुर का रिश्ता हमेशा ही तहजीब और अदब का रहा है। बेटे से ब्याह के आयी बहू और ससुर के बीच या तो बातें ही नहीं होंती या सिर्फ झगड़े होते रहते हैं। वहीं कुछ ऐसे एग्जाम्पल भी हैं जिनके बीच बहू और ससुर का रिश्ता देख सभी को सीख लेनी चाहिए। यहां हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय की। 

अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने लगते हैं। हाल ही में अमिताभ ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसमें उनकी बहू ऐश्वर्या राय को लेकर कमेंट किया गया था। दरअसल बैसाखी के मौके पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लोगों को बधाई दी। 

इसी पोस्ट के कमेंट  पर एक ट्रोलर ने पूछा है कि  'ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े। अमिताभ ट्रोलर्स को जवाब नहीं देते हैं लेकिन इस पर उन्होंने रिप्लाई किया। बिग बी ने लिखा,-'वो वहां है, जहां आप कभी नहीं पहुंच पाएंगे, बाप रे बाप!' 

अमिताभ ने अपने जवाब से ट्रोलर का मुंह बंद कर दिया। अपनी बहू के लिए ऐसा कदम उठाने के लिए उनकी तारीफ भी हो रही हैं। वहीं आप भी चाहें तो अमिताभ और ऐश्वर्या की तरह अपने ससुर और बहू के रिश्ते को निभा सकते हैं। इन दोनों से ही आपको 3 बातें जरूर सीखनी चाहिए-

1. करें एक-दूसरे की इज्जत

आज के समय में ससुर और बहू के रिश्ते के बीच भी ट्रांसपिरेंसी होनी चाहिए। जिस तरह एक पिता अपनी बेटी की इज्जत करता है उसी तरह अपनी बहु की और उसके काम की इज्जत करना सीखें। बहू भी अपने ससुर की इज्जत करें। किसी भी तरह की बहसबाजी में ना पड़ें।

2. ना करें चुप ना रहें चुप

आज के समय में किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए कम्यूनिकेशन जरूरी है। इसलिए अगर आपके या आपके घर में किसी भी चीज को लेकर गलतफहमी है तो उसे क्लीयर जरूर करें। अगर आपके ससुस आपको कुछ बताना चाह रहे हैं तो उनकी बात सुनें भी और उनकी बात सुनें भी।

 

3. उनकी भावनाएं समझें

बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो समय के साथ थोड़े रूखे स्वभाव के हो जाते हैं। बात-बात पर गुस्सा होने की या बड़बड़ाने की आदत भी उन्हें हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपको उनकी भावनाएं समझनी होगी। उनके उम्र को ध्यान में रखकर आप उनसे झगड़ा मोड़ ना लें। शांत रहें और उन्हें समझें।

Web Title: Steps To Improve Sasur-Bahu Relationship likeAmitabh Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे