ऑफिस हो या घर सामने वाले की ये 6 हरकतें खोल देंगी उनके झूठ का पोल

By मेघना वर्मा | Updated: January 4, 2020 10:56 IST2020-01-04T10:56:12+5:302020-01-04T10:56:12+5:30

झूठ बोलना और झूठ पकड़ना दोनों ही अपने आप में एक कला है। कोई भी आदमी किसी ऐसे व्यक्ति से डील नहीं करना चाहता जिसे झूठ बोलने में महारथ हासिल हो।

signs you are being a lied, Notice the Signs When Someone Is Lying in hindi | ऑफिस हो या घर सामने वाले की ये 6 हरकतें खोल देंगी उनके झूठ का पोल

ऑफिस हो या घर सामने वाले की ये 6 हरकतें खोल देंगी उनके झूठ का पोल

Highlightsअक्सर हम सोचते हैं कि जो इंसान झूठ बोलता है वो सामने वाले से आंख नहीं मिला पाता।खुजली और झूठ का काफी गहरा कनेक्शन होता है।

हर आदमी अपनी जिंदगी में कभी ना कभी झूठ जरूर बोलता है। कभी परिस्थितियों की आड़ लेकर तो कभी किसी मुसीबत से बचने के लिए, कभी घर की किसी बात को लेकर तो कभी बॉस की डांस से बचने के लिए। झूठ बोलना इंसान की फितरत सी बन गई है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें झूठ बोलने की लत लग जाती है। अपने हर काम को लेकर वो झूठ बोलते चले जाते हैं और एक झूठ को छिपाने के लिए बहुत सारे झूठ की झड़ी लगा देते हैं।

वहीं झूठ बोलना और झूठ पकड़ना दोनों ही अपने आप में एक कला है। कोई भी आदमी किसी ऐसे व्यक्ति से डील नहीं करना चाहता जिसे झूठ बोलने में महारथ हासिल हो। झूठे लोग इतने स्मार्ट होते हैं कि बड़ी आसानी से अपनी बात आपको मनवा देते हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सामने वाला सच बोल रहा है या झूठ। 

1. डिटेल्स में छिपा है पूरा राज

जी हां, अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि झूठ बोलने वाला इंसान कुछ थोड़ी सी ही बात कह कर चुप हो जाएगा तो आप गलत हैं। दरअसल झूठ बोलने वाला इंसान अपनी हर बात पूरी डिटेल के साथ कहता है। वो अपनी बात परत दर परत खोलता है और पूरी डिटेल के साथ आपको बात बताता है। अगर आपका सामना भी किसी ऐसे ही व्यक्ति के साथ हुआ है तो जान लें सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है। 

2. डिफेंड करने में होते हैं माहिर

झूठे लोग हमेशा खुद को और खुद की बात को डिफेंड करते हैं उसका पक्ष लेते हैं। जब आप उनसे किसी तरह का सवाल करते हैं तो वो हर बात को डिफेंड करने लग जाते हैं। कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि आप पर ही वो सारा ब्लेम धर देते हैं जैसे आपने ही उनसे कोई सवाल पूछ कर गलती कर दी हो। 

3. कुछ को होती है खुजली

खुजली और झूठ का काफी गहरा कनेक्शन होता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो जब कोई आदमी झूठ बोलता है तो उसके चेहरे पर या शरीर पर खून का संचालन ज्यादा हो जाता है जिसके बाद उसे खुजली होने लगती है। इसी के वजह से सामने वाले को पर्टिकुलर टाइम पर खुजली होने लगती है। खासकर नाक के पास इस इचिंग को ज्यादा देखा जाता है। 

4. आंखों में आंखें

अक्सर हम सोचते हैं कि जो इंसान झूठ बोलता है वो सामने वाले से आंख नहीं मिला पाता मगर ये फॉर्मूला अब पुराना हो चुका है। दरअसल आपसे बात करते समय वो लोग आंखें नहीं मिला पाते जिनके मन में अपराध बोध होता है। वहीं झूठ बोलने के एक्सपर्ट लोग इसी का उल्टा करते हैं। वो अपनी बात रखते हुए आपकी नजर से नजर मिलाकर बातें करते हैं फिर चाहे वो अपराधी ही क्यों ना हो।

5. बार-बार उसी चीज को दोहराते हैं

झूठे लोगों की एक निशानी ये भी होती है कि वो वही बातें बार-बार घुमाकर कहते हैं। अगर आप उनसे कोई सवाल करें भी तो उसके जवाब में वो आप ही का सवाल कई बार दोहरा देते हैं। अंत तक आते-आते वो आपकी किसी भी बात का जवाब नहीं देते फिर भले वो आसान सा ही सवाल क्यों ना हो।

6. करते हैं वैरिफाई

झूठे लोग हमेशा अपनी बात को वैरिफाई करते हैं। झूठे लोग अक्सर अपनी बात रखने के बाद ये जरूर कहते हैं कि आप खुद ही इस बात की जांच कीजिए। ऐसा करके वो बार-बार जताना चाहते हैं कि वो जो कह रहे हैं वो बिल्कुल सही है उसकी किसी भी तरह से जांच भी की जाए तब भी  वो सही निकलेंगे। इसीलिए बार-बार वो अपनी बातों को वैरिफाई करते रहते हैं। 

Web Title: signs you are being a lied, Notice the Signs When Someone Is Lying in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे